खादें(किलोग्राम प्रति एकड़)
तत्व(किलोग्राम प्रति एकड़)
NITROGEN |
PHOSPHORUS |
POTASH |
46 |
32 |
30 |
खेत में गली हुई रूड़ी की खाद 100 क्विंटल प्रति एकड़ में डालें और साथ ही नाइट्रोजन 46 किलो (100 किलो यूरिया), फासफोरस 25 किलो(200 किलो सिंगल सुपर फासफेट), पोटाश 30 किलो (50 किलो म्यूरेटे ऑफ पोटाश) सारी रूड़ी की खाद, सिंगल सुपर फासफेट और म्यूरेटे ऑफ पोटाश और आधा यूरिया रोपण से पहले डालें। बाकी बचा यूरिया रोपण के चार सप्ताह बाद डालें|
अच्छी पैदावार लेने के लिए और अधिक फूलों के लिए घुलनशील खादें (19:19:19) 10 ग्राम प्रति लीटर का प्रयोग करें। रोपाई के 40 दिनों के बाद 4-5 ग्राम 12:16:00, नाइट्रोजन और फासफोरस, 2.5-3 ग्राम लघु तत्व और 1 ग्राम बोरन प्रति लि. का छिड़काव करें। फूल की अच्छी गुणवत्ता के लिए 20 ग्राम घुलनशील खादें (13:00:45) प्रति लीटर पानी में मिलाएं।
मिट्टी का परीक्षण करवाएं बीजने के 30-35 दिनों के बाद मैगनीश्यिम की कमी को पूरा करने के लिए 5 ग्राम मैगनीश्यिम सल्फेट प्रति लीटर प्रयोग करें। कैल्शियम की कमी को पूरा करने के लिए कैल्शियम नाइट्रेट 5 ग्राम को प्रति लीटर पानी में मिलाकर 30-35 दिनों के बाद डालें।
कभी कभी बेरंग तने देखे जा सकते हैं फूल भी भूरे रंग के हो जाते हैं और पत्ते मुड़ने लग जाते हैं। यह बोरोन की कमी के कारण होता है। इसके लिए बोरैक्स 250-400 ग्राम प्रति एकड़ में डालें।