बुधवार को हुई बरसात गेहूं की फसल के लिए लाभदायक है। जिन किसानों ने अभी सिंचाई नहीं की थी, उस गेहूं की फसल के लिए यह बरसात लाभदायक होगी। किसान परम सिंह, रामकुमार, शक्ति सिंह और बलराज ने बताया कि बुधवार को हुई बरसात से गेहूं की फसल पर एकाएक हरियाली आ गई है। अब फसल का फुटाव भी अच्छी तरह होगा।
यह मौसम गेहूं की फसल के लिए अनुकूल है। यदि ऐसा ही रहा तो गेहूं की अच्छी पैदावार होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि गेहूं की फसल के लिए ठंड व धूप दोनों जरूरी हैं। इस समय ठंड की जरूरत है। कोहरा भी गेहूं की फसल के लिए लाभदायक होता है। इस विषय पर कृषि विभाग के खंड तकनीकी प्रबंधक ललित शर्मा से बात की गई।
इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।
स्रोत: Amar Ujala