प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan mantri Kisan Samman Nidhi Scheme)का फायदा उठाने के लिए अब किसानों को आधार नंबर देना जरूरी होगा. दरअसल इस स्कीम के तहत जो पिछली किस्त दी गई थी, उसमें 4 लाख से ज्यादा ट्रांजैक्शन फेल हो गई हैं. कई ऐसे लोगों के खातों में भी रकम पहुंचने की शिकायत आई है, जिसका खेती-किसानी से कोई लेना-देना नहीं है. वहीं कई लोगों के अलग-अलग खातों में 2 बार किस्त पहुंची है.
ऐसे में अब पहले ट्रांजैक्शन के लिए भी सरकार आधार नंबर लेगी. वहीं पहचान के लिए दूसरा पहचान पत्र भी देना होगा. दूसरे ट्रांजैक्शन के लिए आधार नंबर अनिवार्य होगा, जबकि तीसरा ट्रांजैक्शन आधार के जरिए ही ट्रासंफर होगा.
बता दें कि अब तक 4 लाख से ज्यादा ट्रांजैक्शन फेल हुए हैं. कई ऐसे खातों में पैसा पहुंचा है जो किसान नहीं थे. विपक्षी दलों ने इसमें जांच की मांग की है. पहली किस्त 2.75 करोड़ किसानों के खाते में पहुंच चुकी है. प्रधानमंत्री ने 24 फरवरी से पैसे ट्रांसफर की शुरुआत की थी.
इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|
स्रोत: NEWS 18