यूरिया की कालाबाजारी में सहकारी संघ का सचिव निलंबित

October 09 2020

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में यूरिया खाद की कालाबाजारी पर एक और कार्रवाई हुई है। गाजीपुर सहकारी संघ के सचिव मानसिंह को निलंबित कर दिया गया है। इसके पहले जिला कृषि अधिकारी बृजेश सिंह द्वारा आईएफएफडीसी सुजरही के संचालक पर एफआईआर दर्ज कराई थी।

अमर उजाला ने खरीफ के सीजन में यूरिया की कालाबाजारी का अभियान चलाया। इस पर डीएम संजीव सिंह के निर्देश पर तहसील स्तर पर जांच कमेटी गठित की गई और अधिक यूरिया बेचने वाली समितियों व दुकानों की कराई गई।

जिला कृषि अधिकारी बृजेश सिंह की जांच में गाजीपुर के सहकारी संघ से करीब 2400 बोरी यूरिया 16 किसानों के नाम पर बेचने का मामला सामने आया। बाद में कृषि अधिकारी ने 16 किसानों का सत्यापन किया, लेकिन उसमें मात्र छह किसान ही मिले।

2400 बोरी यूरिया छह किसानों को दे दी। बता दें कि चार अगस्त को आई 3200 मीट्रिक टन यूरिया को समिति और इफ्को के प्राइवेट बिक्री केंद्र से लाखों के वारे न्यारे किए गए। जब जांच टीम ने समितियों और दुकानों से बेची गई खाद की जांच शुरू हुई तो पोल खुली।

जिला कृषि अधिकारी बृजेश सिंह ने बताया कि गाजीपुर सहकारी संघ में यूरिया बेचने में अनियमितता पाई गई है। जिन लोगों ने अधिक मात्रा में यूरिया खरीदी है। उनसे पूछताछ की गई, तो पता चला कि कम मात्रा में यूरिया लाए हैं। सचिव मानसिंह ने ई-पॉस मशीन से यूरिया की बिक्री न करके मैनुअल ढंग से बेच दी है।

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: Amar Ujala