नगर की नई अनाज मंडी में बाजरे की फसल बेचने के लिए आ रहे किसानों को तकनीकी समस्या के चलते गेट पास जारी नहीं हो रहा है। जिसे उन्हें मंडी में लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। इसको लेकर किसानों किसानों ने प्रशासन के प्रति रोष जताया है। किसानों ने जल्द से जल्द इस तकनीकी खराबी की समाधान करने की मांग की है।
वहीं मंडी प्रशासन का कहना है कि सर्वर डाउन होने के कारण किसानों को गेट पास जारी होने में देरी हुई है। जिसका अब समाधान कर लिया गया है। सोमवार व मंगलवार को163 किसानों के मोबाइल पर संदेश भेजकर अलग-अलग गांव से किसानों को उनकी फसल बेचने के लिए मंडी बुलाया गया था।
सोमवार को मंडी पहुंचे 73 किसानों में से मात्र 12 किसानों को ही गेट पास जारी हो सका। इसके कारण अन्य किसानों को देर शाम तक गेट पास प्राप्त करने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। किसान तेजराम, बलराम ,रणजीत, कालूराम, अंतराम सिंह ,सतपाल, अशोक कुमार आदि ने बताया कि गत सोमवार को वह सुबह 8 बजे मंडी आ गए थे लेकिन मंडी कर्मचारियों ने सर्वर डाउन होने की बात कहकर उन्हें अंदर नहीं जाने दिया।
किसानों का आरोप है कि सरकार के पास किसानों के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं है उन्होंने ऑनलाइन प्रणाली का विरोध करते हुए मैनुअली तरीके से फसल खरीद की बात कही। वहीं मंगलवार को भी किसानों को इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ा।
इस बारे में तावडू मार्केट कमेटी सचिव मनीष कुमार ने बताया कि गेट पास जारी होने की समस्या एक तकनीकी समस्या है जो प्रदेश स्तर पर बनी हुई है फिलहाल समस्या का समाधान लगभग कर लिया गया है। मंगलवार को मंडी में किसानों को ऐसी कोई समस्या नहीं हुई। किसानों का मंडी में किसानों के हितों का पूरा ध्यान रखा गया है।
इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।
स्रोत: Amar Ujala