मौसम का मिजाज बिगड़ा,कई क्षेत्रों में बारिश के साथ ओले गिरे

March 24 2020

जनता कर्फ्यू के चलते रविवार को हर ओर सन्नाटा पसरा रहा, लेकिन मौसम अपने मिजाज पर ही अड़ा नजर आया। अपराह्न करीब तीन बजे मौसम में अचानक आए बदलाव से मितौली, निघासन और धौरहरा क्षेत्रों में बारिश के साथ ओले भी गिरे। इसके अलावा तेज हवाएं भी चलीं, जिससे गेहूं की फसल को लेकर किसानों को चिंता सताने लगी है। हालांकि शनिवार को कुछ क्षेत्रों में बारिश होने के बाद मौसम विभाग ने रविवार को बारिश की संभावना से इनकार किया था। इसके बावजूद अचानक खंडवार हुई बारिश और ओले गिरने से मौसम विशेषज्ञ भी हैरान हैं। मौसम विज्ञान आंचलिक केंद्र लखनऊ के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि आने वाले दिनों में मौसम साफ रहेगा बारिश होने की संभावना नहीं है।

निघासन। रविवार दोपहर करीब तीन बजे तेज हवाओं के साथ बारिश हुई और ओले भी गिरे। बारिश होने से गन्ने की बुआई पिछड़ गई है। साथ ही गेहूं की फसल तेज हवा के चलते गिर गई। बेमौसम बारिश से भिंडी, तोरई, करेला, कद्दू, लौकी, बैंगन आदि सब्जी की फसलों को भी नुकसान पहुंचा हैं। तेज हवा से गेहूं और गन्ने की खड़ी फसल पलट गई है, जिससे किसानों को नुकसान होना तय है।

मितौली। दोपहर तीन बजे मौसम में अचानक बदलाव आया। तेज हवा के साथ बारिश हुई और ओले भी गिरे। करीब आधे घंटे तक बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी रहा। इससे किसानों की चिंताएं फिर से बढ़ गई हैं। खासकर गेहूं की फसल को लेकर किसान फिक्रमंद दिखाई दे रहे हैं।


इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: अमर उजाला