प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किसानों को खुशखबरी दी है। वाराणसी में बैठक लेने पहुंचे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने ऐलान किया है कि प्रदेश के 40 लाख किसानों के खाते में इसी महीने प्रधानमंत्री सम्मान निधि के तहत धनराशि भेज दी जाएगी।
159 लाख मिट्रिक टन चावल की पैदावार हुई है। इसके साथ ही 381 लाख मिट्रिक टन गेंहू का उत्पादन हुआ है। इसके अलावा 24 लाख मिट्रिक टन दलहन फसलों की पैदावार हुई है।
सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि प्रदेश के किसानों की मेहनत को देखते हुए सरकार ने 40 लाख किसानों के खाते में इसी महीने प्रधानमंत्री सम्मान निधि के तहत धनराशि भेजने का फैसला किया है।
इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।
स्रोत: अमर उजाला