अक्सर किसानों को फसलों की चिंता सताती है. इनमें फसलों के लिए अच्छी खाद का इस्तेमाल, सिंचाई का प्रावधान आदन शामिल है. इसके अलावा किसानों की एक और समस्या छुट्टा जानवर हैं. जी हाँ, यह जानवर ग्रामीण क्षेत्र में रात दिन खुले में घूमते हैं और खेतों में घुसकर फसलों को बर्बाद कर देते हैं.
ऐसे में यूपी के किसानों के लिए एक अच्छी खबर है बता दें कि योगी सरकार किसानों के हित के लिए हर संभव काम करने के लिए तैयार रहती है. योगी सरकार का उद्देश्य राज्य के किसानों के लिए हर तरह की मदद करना है, ताकि उनकी आमदनी अच्छी हो. इसी कड़ी में योगी सरकार ने किसानों को छुट्टा जानवरों से छुटकारा दिलाने के लिए एक अभियान शुरू किया है
1 जनवरी से 10 जनवरी तक रहेगा अभियान (The Campaign Will Be From January 1 To January 10)
आपको बता दें कि यह अभियान 1 जनवरी से 10 जनवरी तक चलाया जाएगा. यह अभियान के तहत छुट्टा जानवरों को पकड़कर गौशालाओं तक पहुंचाने के लिए शुरू किया जा रहा है. बीते दिन इस बात की जानकारी मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने अधिकारियों को देते हुए कहा कि सहभागिता योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों की संख्या बढ़ाई जाए.
इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।
स्रोत: Krishi Jagran