केंद्र सरकार ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य MSP 2125 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है, जिस पर ही विभिन्न राज्यों में गेहूं की खरीदी की जाएगी। इस कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में किसानों से वर्ष 2023-24 के अंतर्गत गेहूं की खरीदी के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है साथ ही किसानों के पंजीयन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। राज्य में 1 अप्रैल से गेहूं की MSP पर खरीदी शुरू होगी । केवल पंजीकृत किसानों को ही योजना का लाभ दिया जाएगा।उत्तर प्रदेश के किसान जो मूल्य समर्थन योजना का लाभ उठाना चाहते हैं उन किसानों को खाद्य विभाग के पोर्टल fcs.up.gov.in पर पंजीकरण अनिवार्य रूप से कराना होगा। किसान यह पंजीयन गेहूं बेचने के पूर्व किसी भी जनसुविधा केंद्र, साइबर कैफ़े पर जाकर ऑनलाइन करा सकते हैं। खाद्य एवं रसद विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार किसानों को गेहूं के मूल्य का भुगतान उनके आधार लिंक्ड बैंक खाते में किया जाएगा। इसके लिए किसान पंजीकरण कराते समय अपनी आधार संख्या, आधार कार्ड में अंकित अपना नाम आदि जानकारी सही अंकित करें। इसमें खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में धान ख़रीद हेतु पंजीकरण करा चुके कृषकों को गेहूं विक्रय हेतु पुनः पंजीकरण कराने की आवश्यकता नहीं होगी। परंतु पंजीकरण को संशोधन कर पुनः लॉक कराना होगा।
इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।