पराली जलाने में 29 किसानों पर एक लाख का जुर्माना, सेटेलाइट से हो रही निगरानी, छह के खिलाफ रिपोर्ट

November 19 2019

हरदोई में पराली जलाने वाले किसानों के विरुद्ध रविवार को जिले की पांचों तहसीलों में अभियान चलाया गया। इस दौरान 29 किसानों पर 1 लाख 12 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। वहीं नोटिस के बाद भी पराली जलाने पर छह किसानों पर एफआईआर दर्ज की गई है। 

प्रदूषण की समस्या के कारण खेतों में पराली जलाने पर रोक लगा दी गई है। शासन स्तर से पराली जलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश हैं। रविवार को विशेष अभियान चलाया गया। उपनिदेशक कृषि डॉ. आशुतोष मिश्र ने बताया कि शाहाबाद तहसील क्षेत्र में छह, सवायजपुर में तीन, बिलग्राम में दो, संडीला में सात और सदर तहसील क्षेत्र में 11 किसानों पर कुल 1 लाख 12 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

उन्हें पराली न जलाने की हिदायत दी गई है। उधर सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम भिठारी में एक बार नोटिस देने के बावजूद पराली जलाने वाले कमलेश पुत्र तौलेराम, रामकिशन पुत्र प्रभु, इंद्रपाल पुत्र भिखारी, जालंधर पुत्र द्वारिका, ऋषिराम पुत्र तौले, अजय कुमार पुत्र रामशंकर के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है।

सेटेलाइट से निगरानी, फौरन पहुंचती टीम 

पराली जलाने की घटनाओं पर लगाम कसने के लिए निगरानी सेटेलाइट से की जा रही है। यही कारण है कि पराली जलने पर संबंधित क्षेत्र के अधिकारी सीधे खेत में पहुंच जाते हैं। उपनिदेशक कृषि डॉ. आशुतोष ने बताया कि किसानों को भ्रम था कि रविवार का अवकाश होने के कारण पराली जलाने की रोकथाम के लिए बने उड़नदस्ते क्षेत्र में नहीं पहुंचेंगे। लेकिन सेटेलाइट से पराली जलने की लोकेशन और फोटो मिलते ही टीमें संबंधित स्थानों पर पहुंच गईं।

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: अमर उजाला