कौंसिल की 25वीं बैठक में निर्णय
नई दिल्ली। जीएसटी कौंसिल की 25वीं बैठक में किसानों के लिये कुछ राहत भरे निर्णय लिये गये। केन्द्रीय वित्त मंत्री श्री अरूण जेटली की अध्यक्षता में हुई बैठक में नई वस्तुओं पर लागू जीएसटी/ आईजीएसटी की दरों में परिवर्तन एवं स्पष्टीकरण के लिये निर्णय लिये गये।
कृषि क्षेत्र में ड्रिप -स्प्रिंकलर यंत्रों पर जीएसटी में राहत देते हुए इसे 18 प्रतिशत से घटाकर 12 प्रतिशत कर दिया गया है। इसमें लेटरल तथा स्प्रिंकलर भी शामिल है। इस तरह किसानों को ड्रिप-स्प्रिंकलर में 6 प्रतिशत की राहत होगी।
किसानों को कृषक अंश जमा करते समय इसका सीधा लाभ मिलेगा। इसके अलावा कौंसिल ने फर्टिलाईजर ग्रेड फास्फोरिक एसिड तथा बायो पेस्टीसाइड पर भी जीएसटी दर 18 प्रतिशत से घटाकर 12 प्रतिशत कर दी है।
इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह कहानी अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|
Source: Krishak Jagat

                                
                                        
                                        
                                        
                                        
 
                            