मोदी सरकार (Government of India) ने कोरोना वायरस (Coronavirus in India) रिलीफ पैकेज (Relief Package in India) की घोषणा के बाद से पीएम-किसान सम्मान निधि स्कीम (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Scheme) के तहत 5,125 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए हैं. केंद्रीय वित्त मंत्री ने इसी महीने के पहले सप्ताह में पैसा भेजने का एलान किया था ताकि लॉकडाउन में किसानों को कुछ आर्थिक राहत मिल सके. इस योजना के तहत दिसंबर 2018 से अब तक करीब 58,300 करोड़ रुपये किसानों के बैंक अकाउंट (Bank Account) में सीधे भेजे जा चुके हैं. जिसका 9 करोड़ से अधिक किसानों को लाभ मिला है.
इस स्कीम के तहत सबसे ज्यादा पैसा लेने वाला राज्य उत्तर प्रदेश है. जबकि पश्चिम बंगाल को एक रुपये की मदद नहीं मिली है. क्योंकि वहां की राज्य सरकार ने एक भी किसान का डेटा वेरीफाई करके केंद्र को नहीं भेजा है. जबकि इसके लिए केंद्र पश्चिम बंगाल सरकार से कई बार अपील कर चुका है.
अगर आपको नहीं मिला पैसा तो क्या करें
अगर आपको पहले सप्ताह में पैसा न मिले तो अपने लेखपाल, कानूनगो और जिला कृषि अधिकारी से संपर्क करें. वहां से बात न बने तो केंद्रीय कृषि मंत्रालय की ओर से जारी हेल्पलाइन (PM-Kisan Helpline 155261 या 1800115526 (Toll Free) पर संपर्क करें. वहां से भी बात न बने तो मंत्रालय के दूसरे नंबर (011-23381092) पर बात करें.
खुद जानिए स्टेटस
आपने भी इस स्कीम का लाभ लेने के लिए आवेदन किया था लेकिन अब तक पैसा नहीं आया है तो उसका स्टेटस जानना बहुत आसान है. पीएम किसान पोर्टल (PM Kisan Portal ) पर जाकर आप अपना आधार, मोबाइल और बैंक खाता नंबर दर्ज करके इसके स्टेटस की जानकारी ले सकते हैं.
इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।
स्रोत: न्यूज़ 18 हिंदी