महाविद्यालयीन छात्रों ने औषधि व फलदार वृक्षों के प्रवर्धन को समझा

April 27 2018

कृषि महाविद्यालय व अनुसंधान केन्द्र के तृतीय वर्ष के छात्रों ने एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण भानुप्रतापपुर विकासखंड के शासकीय स्थायी वानिकी रोपणी नारायणपुर व दमकसा में किया। इस भ्रमण में छात्र-छात्राओं ने अपने विषय वस्तु के अनुसार रोपणी में इमारती, जलाऊ व फलदार वृक्षों के प्रवर्धन के बारे में जाना। जिसमें मुख्यतः रोपणी में पौधे कैसे तैयार करें, कौन-कौन से पौधे की रोपणी हम तैयार कर सकते हैं की जानकारी ली। अधिकारियों के द्वारा बताया गया कि पौधा तैयार होने के बाद वाणिकी विभाग द्वारा कृषकों को निःशुल्क पौध वितरण कर वानिकी में बढ़ोत्तरी कर रोपणी करना है। इस भ्रमण में वन परिक्षेत्र अधिकारी बीएस ठाकुर, एलएल नागेश वन क्षेत्रपाल, दिपीका दुबे नर्सरी प्रभारी का सहयोग रहा। शैक्षणिक भ्रमण में महाविद्यालय के रश्मि बघेल, तुलसी साहू, रेणुका दर्रो, कुलदीप बागची, पुनम तिवारी, सुजीत मण्डल, सूरज दीवान, टिकेश साहू, हितेश दास मानिकपुरी, प्रवीण साहू, आदित्य साहू, मड़े नागेश, राकेश विश्वास, लक्ष्मी साहू, राजेश दास, शिल्वी यादव, पीएचडी छात्र चोंगथाम एलेले देवी, पुनेश्वर पैकरा उद्यानिकी, विषय सहायक प्राध्यापक डॉ. जीवन लाल नाग उद्यानिकी उपस्थित थे।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|

Source: Krishi Jagran