कल गांव भिंडर कलां (मोगा) की बहुउद्देशीय सहकारी सभा में भूमि विज्ञान मंत्राला, भारत सरकार, नई दिल्ली के सहयोग के साथ समाज सेवा एवं शिक्षा समिति (उत्तराखंड) की तरफ से ग्रामीण कृषि मौसम सेवा पर आधारित किसान जागरूकता प्रोग्राम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मौसम विज्ञानी डा. के.के. गिल्ल और डा. संदीप पी.ए.यू. लुधियाना), डा. अमनदीप सिंह बराड़ (डिप्टी डायरेक्टर, के वी के, मोगा), डा. अर्शदीप कौर (के वी के मोगा) और समाज सेवा एवं शिक्षा समिति (उत्तराखंड) के प्रतिनिधियों ने किसानों के साथ अपने विचार व्यक्त किए। इस कार्यक्रम में पानी के दुरुपयोग, वर्षा के पानी को विभिन्न तरीकों से इस्तेमाल में लाने और बंजर भूमि को उपजाऊ बनाने के मुद्दों पर चर्चा की गई। इसके अलावा, वर्तमान समय में किसानों ने धान की फसल में आने वाली समस्याओं के बारे में बताकर माहिरों की सलाह भी ली। इस आयोजन के अंत में प्रगतिशील किसानों और अन्य प्रमुख लोगों को सम्मान चिन्ह वितरित किए गए। अपनी खेती टीम से बात करते हुए भिंडर कलां की सहकारी समिति के सेक्ट्री मलकीत सिंह ने किसानों से इस तरह के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर शामिल होने की अपील की और सहकारी समितियों से भी अधिक्तम लाभ प्राप्त करने के लिए सुझाव दिए।