Discussed in KVK meeting, how do farmers double their income?

February 22 2019

This content is currently available only in Hindi language.

  केवीके बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश ने हाल ही में अपनी वार्षिक वैज्ञानिक सलाहकार समिति (SAC) की बैठक आयोजित की . जिसमें उन्होंने किसानों की आय दोगुनी करने के तरीकों पर चर्चा की. बैठक में इस बात पर भी ध्यान दिया गया कि किसानों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ कैसे दिया जा सकता है. बता दे कि केवीके   बुलंदशहर NH-91 पर स्थित है, जो नई दिल्ली से लगभग 72 किमी दूर है. केवीके बुलंदशहर के प्रमुख श्री शिव सिंह केवीके के सभी गतिविधियों और कार्यक्रमों को देखते हैं .

केवीके बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश ने हाल ही में अपनी वार्षिक वैज्ञानिक सलाहकार समिति (SAC) की बैठक आयोजित की . जिसमें उन्होंने किसानों की आय दोगुनी करने के तरीकों पर चर्चा की. बैठक में इस बात पर भी ध्यान दिया गया कि किसानों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ कैसे दिया जा सकता है. बता दे कि केवीके   बुलंदशहर NH-91 पर स्थित है, जो नई दिल्ली से लगभग 72 किमी दूर है. केवीके बुलंदशहर के प्रमुख श्री शिव सिंह केवीके के सभी गतिविधियों और कार्यक्रमों को देखते हैं .

गौरतलब है कि केवीके बुलंदशहर में कृषि के साथ बागवानी, पशुपालन विभाग, इफको, गैर सरकारी संगठन, डीएएसपी, एटीएमए और सहकारी बैंक सहित विभिन्न संस्थान शामिल हैं.

क्र.सं

फसल

क्षेत्र(हेक्टेयर)

उत्पादन

(Qtl)

 

उत्पादन(Qtl)/(hect )

1.

गेहूं

197779

7978404

40.34

2.

गन्ना

51473

30495693

592.46

3.

धान

74681

1753509

23.48

4.

मक्का

53783

1213344

22.56

5.

कबूतरमटर

10795

 

70923

6.57

6.

सरसों

8013

95675

11.94

 

7.

आलू

7558

1423322

188.32

 

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|

स्रोत: Krishi Jagran