Invitation applications applying for agricultural based industries

February 09 2019

This content is currently available only in Hindi language.

मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना के तहत अजा वर्ग के हितग्राहियों के लिए अंत्यव्यवसायी सहकारी विकास समिति ने कृषि आधारित उद्योग लगाने के लिए आगामी 20 फरवरी तक ऑन लाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं.

उक्त  जानकारी देते हुए अंत्यव्यवसायी सहकारी विकास समिति के सीईओ श्री एमएल जाट ने बताया कि इस योजना में 50  हजार से 10 लाख रुपए तक ऋण देना प्रस्तावित है. स्वीकृत ऋण पर 15  प्रतिशत अनुदान और ब्याज पर 5 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा.कृषि आधारित एग्रो,फ़ूड , मिल्क प्रोसेसिंग,पोल्ट्री ,केटल और फिश फीड सहित अन्य उद्योग लगाए जा सकते है.इच्छुक आवेदक अपने जाति प्रमाण पत्र,पहचान पत्र, और शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के साथ कार्यालय की वेबसाइट https://scwelfare.mponline.gov.in/portal/Services/DCI/Index.aspx  पर 20 फरवरी तक ऑन लाइन आवेदन कर सकते हैं.

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|

स्रोत: Krishak Jagat