राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत मुफ्त बीज वितरण

December 18 2018

उद्यानिकी विभाग भंडारडिगी के अंतर्गत ब्लॉक दुर्गूकोंदल के गांव-गांव में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत मुफ्त सब्जी बीज भिंडी, प्याज, लौकी, करेला, गोभी, बैंगन, तोरई, हल्दी, आलू की बीज क्षेत्र के किसानों को मुफ्त वितरण किया गया। उद्यान अधीक्षक आरसीएस ने बताया कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत किसानों को निःशुल्क बीज वितरण किया गया। इसके तहत ग्राम भंडारडिगी, डांगरा, मिंदोड़ा, हानपतरी, चेमल, सटेली, गोयदा, तरहुल, हाहालद्दी, कोडेकुर्से, गोडपाल, सुखई, मेडो, बांगाचार के ग्रामीणों को वितरण किया गया। वहीं सब्जी के उत्पादन करने में बीमारियों से बचाव करने दवाई का छिडकाव भी करते है।

किसानों को सब्जी उत्पादन के तरीके उद्यान विभाग के कर्मचारियों द्वारा दिया जा रहा है। अंचल के कृषक मैनूराम नरेटी, रुपसिंह कोमरे, धरम मंडावी, प्रदीप कुमार ने बताया कि सब्जी उत्पादन से अंचल में किसान आत्म निभर्र हो रहे है।

 

Source: Nai Dunia