मॉनसून कब और कहां पहुंचेगा, किसानों की इस बात का बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है. रहे भी क्यों न, क्योंकि देश के बहुत सारे हिस्सों में खेती बारिश पर ही निर्भर करती है. इस बारे में मौसम विभाग पहले ही अनुमान जारी कर चुका है. इसके अनुसार, मई और जून के महीनों में भयंकर गर्मी पड़ सकती है तो मॉनसून में अच्छी बारिश भी होने की संभावना है. मौसम विभाग का मानना है कि मॉनसून को प्रभावित करने वाले मौसमी कारक अभी तक अनुकूल हैं.
किस राज्य में कितनी गर्मी
मौसम विभाग की मानें तो मई और जून के दौरान देश में कई राज्यों में तापमान (अधिकतम, औसत और न्यूनतम) सामान्य से अधिक रहने की आशंका है. अधिकतम तापमान की बात करें तो इन दो महीनों के दौरान जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश में यह सामान्य के मुकाबले 1 डिग्री या इससे अधिक ऊपर हो सकता है. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान में इसके सामान्य से 0.5-1 डिग्री सेल्सियस ऊपर रहने का अनुमान है.
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारत में तापमान सामान्य से ज्यादा रह सकता है. हालांकि यह पिछले साल के मुकाबले कम होगा, लेकिन गर्म हवाएं झुलसाती रहेंगी. रात के समय में भी तापमान सामान्य से ज्यादा रहने का अनुमान है. गर्मी का सबसे अधिक असर राजस्थान, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में दिखेगा.
मॉनसून को लेकर ये है भविष्यवाणी
मौसम विभाग की बात पर यकीन किया जाये तो मॉनसून को प्रभावित करने वाले प्रशांत महासागर की सतह का तापमान अभी तक मॉनसून के अनुकूल है. पहले भी कहा जा चुका है कि यह वर्ष ला-नीना प्रभावित वर्ष रहने का अनुमान है. ला-नीना वर्ष होने की स्थिति में मानसून सीजन के दौरान सामान्य तौर पर अधिक बरसात होती है, वहीं अल-नीनो वर्ष होने पर मानसून सीजन के दौरान बारिश कम होने की आशंका बढ़ जाती है. यह वर्ष क्योंकि ला-नीना वर्ष रहने का अनुमान है, ऐसे में मानसून सीजन के दौरान अच्छी बरसात होने की उम्मीद बढ़ गई है.
ऐसा होगा मॉनसून एक्सप्रेस का सफर
मौसम विभाग ने मॉनसून को लेकर कुछ तारीखें जारी की हैं. इसमें बताया गया है कि 15 जून तक गुजरात, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में मानसून पहुंचने की उम्मीद है. इससे पहले केरल में मानसून 1 जून तक पहुंच सकता है, तो दक्षिण भारत के कर्नाटक राज्य की राजधानी बेंगलुरू समेत आंध्र प्रदेश के हैदराबाद और पूर्वोत्तर के सिक्किम तक मॉनसून 5 जून तक पहुंचने की संभावना है. वहीं, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और बिहार में 10 जून तक मॉनसून दस्तक दे देगा.
दिल्ली में 29 जून को मॉनसून
नई दिल्ली में मॉनसून 29 जून तक पहुंच सकता है. इसके अलावा राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, और जम्मू-कश्मीर में भी मानसून 29 जून तक दस्तक दे सकता है. वहीं, मानसून के हरियाणा और पंजाब राज्य में पहुंचने के 1 जुलाई तक आसार हैं. यदि ये अनुमान सटीक रहा तो इस बार सामान्य बारिश होगी और फसलों की पैदावार भी अच्छी होगी.
इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|
Source: Infopatrika