अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने कहा कि बीजेपी सरकार ने अब तक 23 लाख अनुसूचित छात्रों को छात्रवृत्ति दी है. वहीं पिछली सपा सरकार ने 14 लाख अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्रों को ही छात्रवृत्ति दी थी.
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में जन सहयोग केन्द्र पर मंगलवार को कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही, रमापति शास्त्री और प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर, प्रदेश मंत्री कामेश्वर सिंह व प्रदेश सह मुख्यालय प्रभारी अतुल अवस्थी उपस्थित रहे. इस दौरान जन सहयोग केन्द्र पर 62 लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे, जिनके समाधान में मंत्रियों द्वारा संबंधित अधिकारियों से बात की गई तथा संबंधित अधिकारियों व विभागों को पत्र भेजे गये.
इस दौरान प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि 23 अप्रैल तक 10 लाख 53 हजार 218 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो चुकी है. महज 3 दिनों में ही 1 हजार 828 करोड़ 54 लाख रूपये का भुगतान 1 लाख 70 हजार 221 किसानों के खातों में भेजा जा चुका है. उन्होंने कहा कि मोदी जी और योगी जी की नीति के अनुरूप किसान की उपज का एक-एक दाना खरीदने के लिए सरकार संकल्पित है. 1745 रुपए प्रति क्विन्टल की दर से गेहूं खरीद हो रही है. उन्होंने कहा कि पिछली सपा सरकार में 23 अप्रैल तक सिर्फ 1 लाख 14 हजार 921 मीट्रिक टन की खरीद हुई थी. हम अब तक 10 गुना ज्यादा खरीद कर चुके हैं.
सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि योगी सरकार फार्मर फ्रेंडली सरकार है. इस वर्ष नई पहल करते हुए चना, मसूर सहित दलहन के क्रय केन्द्र शुरू किए जा रहे हैं. हमारा प्रयास है कि दलहन के किसानों को भी हम सही कीमत दिला सकें. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात में कहा कि किसान कल्याण कार्यशाला पूरे देश में लगाई जाएगी और इसके लिए 2 मई की तारीख निर्धारित हुई है.
उत्तर प्रदेश के सभी 827 विकास खण्डों में किसान कल्याण कार्यशाला लगाई जाएगी, जिसमें कृषि विभाग, उद्यान एवं फल संरक्षण, गन्ना विभाग, पशुपालन, मत्सय विभाग, मधुमक्खी पालन, रेशम विभाग आदि सभी विभाग अपनी योजनाओं के साथ कार्यशाला में रहेंगे. कार्यशाला में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में भी जानकारी दी जाएगी. रासायनिक एवं जैविक उर्वरकों के सही प्रयोग की जानकारी भी दी जायेगी. साथ ही प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया जायेगा.
इस दौरान समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने कहा कि बीजेपी सरकार ने अब तक 23 लाख अनुसूचित छात्रों को छात्रवृत्ति दी है. वहीं पिछली सपा सरकार ने 14 लाख अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्रों को ही छात्रवृत्ति दी थी.
इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|
Source: News18