पाले से फसलों को हुआ भारी नुकसान

December 31 2018

लगातार गिरते तापमान और बढ़ती ठण्ड ने इंसानों के साथ-साथ फसलों को भी प्रभावित किया है शीत के कारण पड़े पाले ने  इंदौर जिले की देपालपुर और सांवेर तहसील में आलू , मटर और चने की फसलों को भारी नुकसान पहुँचाया है,उधर, प्रदेश के महाकौशल  क्षेत्र  के मंडला जिले में भी मिर्च की फसल बर्बाद हो गई है।

देपालपुर प्रतिनिधि शैलेन्द्र ठाकुर ने जानकारी दी है कि  इलाके में पिछले दो दिन से पड़ रही कड़ाके की ठंड से पाला पड़ गया है.इस कारण इंदौर जिले की देपालपुर और सांवेर तहसील में आलू ,मटर और चने की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। इस बारे में गौतमपुरा क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री भरत पाटीदार ने कृषक जगत को बताया कि बीती रात को पाला पड़ने से क्षेत्र चित्तौड़ा,पलसोड़ा ,भील बड़ोली,छड़ौदा सहित करीब 22 -24 गांवों की आलू , मटर और चने की फसल को 40 -60 प्रतिशत का नुकसान हुआ है। बोरिया के किसान राहुल मकवाना की 40 बीघा में आलू और देशी चने की फसल पाले से बर्बाद हुई है.चने के घेंटे पर बर्फ जम गई है अम्बालिया के श्री प्रेम पटेल के अलावा सेमदा में भी कई किसानो की फसल खराब हुई है। फ़िलहाल गेहूं को नुकसान नहीं हुआ है , क्योंकि अभी बालियां नहीं आई है।

इसी तरह प्रदेश के महाकौशल क्षेत्र के मंडला जिले में भी डॉलर चने और मिर्च की फसल को बहुत नुकसान हुआ है। ग्राम सिंगारपुर ब्लॉक मोहगांव जिला मंडला के उन्नत किसान श्री संदीप लोहान ने कृषक जगत को बताया कि लगातार तापमान गिरने कल रात तापमान - 2 था जो आज सुबह -1 .4 होने से पाला पड़ा जिससे  उनकी 200 एकड़ में से 100 एकड़ की फसल प्रभावित हुई है। सौ एकड़ में लगाई गई टमाटर, और मिर्च के साथ डॉलर चने को भारी  नुकसान पहुंचा है.श्री लोहान ने बताया कि इस पाले के कारण 33  एकड़ में ज्वाला मिर्च ,18 एकड़ में जी -4 मिर्च 15 एकड़ में टिकाडोर मिर्च ,25 एकड़ में शिमला मिर्च, 10 एकड में सामान्य मिर्च और 20 एकड़ में लगाई टमाटर की फसल में 10 एकड़ की टमाटर की फसल को  ज्यादा नुकसान हुआ है।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

 

स्रोत - Krishak Jagat