किसानों के लिए होगा मशरूम ट्रेनिंग का आयोजन

April 11 2018

किसानों तक कृषि की नयी तकनीकों को पहुंचाने के लिए IECCI एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है। इस ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन राज्य स्तर पर किया जाएगा। किसानों के तकनीक के साथ जोड़ा जाए इसलिए यह संस्थान इस ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन करने जा रहा है। मशरूम की व्यवसायिक खेती करने के इच्छुक व्यक्तियों के लिए एक स्वर्णिम अवसर है।

IECCI, द्वारा भोपाल में 16,17 व 18 अप्रैल को प्रशिक्षण एवं तदुपरांत लोन एवं सब्सिडी की सुविधा भी है।

अधिक जानकारी एवं पंजीयन के लिए दिए गए नंबर पर 12 अप्रैल से पूर्व ऑफिस समय पर 10 से 5 बजे तक सम्पर्क करें।

Office Address

(IECCI) Indo European chamber of commerce and industry

F- 101, Raksha Tower, Kolar Road,

Chuna Hatti, Bhopal, MP

Mobile: 08770073918, 07554270989

Whats App Number: 09300551110

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|

Source: Krishi Jagran