एबीबी पंपिंग टेक्नोलॉजी की बड़ी कामयाबी, 300 से अधिक गांवों को सूखे से मिली राहत

April 25 2018

एबीबी ने अधिक क्षमता की पांच मोटर महात्मा गांधी कलवाकुर्थी लिफ्ट इरिगेशन स्कीम के तहत लगाई है. इन मोटरों की क्षमता 23000 लीटर प्रति सेकेंड पंप करने की है.  

23000 लीटर पानी प्रति सेंकेड पंप करने की मोटर की है क्षमता

नई दिल्ली:  लगातार सूखे की मार और पानी की किल्लत को देखते हुए एबीबी की ओर से अधिक क्षमता की पांच मोटर महात्मा गांधी कलवा कुर्ती लिफ्ट इरिगेशन स्कीम के तहत तेलंगाना के महबूबन में लगाई गई हैं. इन मोटरों की क्षमता 23000 लीटर प्रति सेकेंड पंप करने की है. यह 12 साल पुराना प्रोजेक्ट कुछ दिनों पहले ही पूरा किया गया है.

कंपनी ने एक बयान जारी करते हुए कहा, ये सिर्फ ABB के भारत में सिंचाई के क्षेत्र में हासिल किए गए दशकों के अनुभव के साथ ही सिविल इंजीनियरिंग, इंडस्ट्रियल ताकत और मैनेजमेंट सिस्टम के कारण संभव हुआ है.

एबीबी ने कहा, सालों के सूखे के बाद तेलंगाना के महबुभनगर में पानी की समस्या हो गई थी. पानी के लिए मानसून पर निर्भर रहना पड़ता था जो साल में महज चार महीनों के लिए आता है. पानी मुहैया करने का सिर्फ एक साधन यह था कि इसके लिए कृष्णा नदी से पानी को पंप किया जाए. वहां से पानी को 100 किलोमीटर की दूरी तक नहरों के माध्यम से ऐसे 300 गावों और खेतों तक पहुंचाया जाता था, जो रेगिस्तान बनने के कगार पर थे."

एबीबी के मैनेजिंग डायरेक्टर संजीव शर्मा ने कहा, भारतीय अर्थव्यवस्था में कृषि एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है जिस पर भारत की बड़ी आबादी निर्भर है. एबीबी की बेस्ट क्लास टेक्नोलॉजी के कारण पानी की सुविधा मुहैया कराई जा सकी और कई किलोमीटर दूर तक भी किसानों तक पानी पहुंचाने में हम कामयाब हुए.  

उन्होंने आगे कहा कि ABB इंडिया ऐसे प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने पर गर्व महसूस करता है जहां हम देश के लिए एक स्थायी भविष्य बनाने और अनिश्चितताओं को कम करने के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हैं.

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|

Source: Krishak Jagat