This content is currently available only in Hindi language.
भाजपा किसान मोर्चा का दो दिवसीय अधिवेशन शनिवार से शुरू होगा। इसका उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। अधिवेशन में केंद्र और यूपी सरकार की उपलब्धियां गिनाई जाएंगी। साथ ही लोकसभा चुनाव में लिए किसानों से सहयोग मांगा जाएगा। इसके जरिए भाजपा देशभर के किसानों को रिझाने की कोशिश में है। समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह आएंगे। प्रधानमंत्री किसान रैली को भी संबोधित करेंगे।
भाजपा गोरखपुर क्षेत्र के अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार ने 12 करोड़ किसानों को तोहफा दिया है। यूपी सरकार 86 लाख किसानों का कर्ज पहले ही माफ किया था। फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ाकर किसानों को राहत दी गई है। कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराने की सुविधा है। मोदी और योगी सरकार किसानों की खुशहाली का काम कर रही है, इसलिए किसानों का समर्थन भाजपा को मिलेगा।
किसान आए, स्वागत किया गया
देश के अलग-अलग राज्यों किसान गोरखपुर आ गए। सबको होटल, गेस्ट हाउस और जीडीए की नई कॉलोनियों में ठहराया गया है। जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार के किसान प्रतिनिधि भी आए हैं। प्रतिनिधियों का स्थानीय कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और रोडवेज बस स्टेशन पर कैंप कार्यालय बनाया गया। जो प्रतिनिधि यहां सभी को तिलक लगाया गया।
आईटी के योद्धा तैयार, किसान अधिवेशन करेगा ट्रेंड
किसान अधिवेशन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली सोशल मीडिया पर ट्रेंड करेगी। आईटी के क्षेत्रीय संयोजक मुरली मनोहर ने बताया कि शुक्रवार की देरशाम से ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ट्रेडिंग शुरू हो गई। यह सिलसिला 24 फरवरी को देररात तक चलता रहेगा। इसके जरिए अधिवेशन और रैली की पल-पल की अपडेट दी जाएगी। किसान अधिवेशन ट्रेंड से यूपी भाजपा के एक लाख नए फॉलोअर बनाने की योजना है।
इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|
स्रोत: Amar Ujala