Commercial farming is happening in cities to educate the peoples for farming

February 12 2019

This content is currently available only in Hindi language

कृषि प्रधान समाज होना एक बात है और इसके बारे में जानना दूसरी बात। गांवों से शहरों की ओर लगातर हुए पलायन और शहरीकरण की वजह से लोग कृषि से दूर होते जा रहे हैं। ऐसे में लंदन में खेतों को शहरों में लोगों के करीब लाकर इनके बारे में बताने की पहल की गई है। इससे प्रदूषण कम करने में भी मदद मिलेगी। इस तरह की जाने वाली खेती को माइक्रो-फार्मिंग नाम दिया गया है। वर्टिकल फार्मिंग का चलन करीब 10 साल पुराना है। लेकिन अब उसे भी नियंत्रित वातावरण में किया जा रहा है। 

रोका लंदन गैलरी की तरफ से शनिवार को एग्रीटेक्चर नाम से प्रदर्शनी शुरू हुई, जो 18 मई तक चलेगी। इसके तहत अलग-अलग जगहों पर आधुनिक खेती के तरीके दिखाए गए हैं। इसमें शहरों में कॉमर्शियल फार्मिंग पर फोकस किया गया है। 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|

स्रोत: Amar Ujala