परिवार दान कर रहा खेती की कमाई, संवर रहा 140 बच्चियों का भविष्य

January 02 2019

खेती किसानी में नफा-नुकसान की परछाई अक्सर किसान परिवार के हौसले चित कर देती है। भविष्य संवारने की चिंता छोड़कर ताजा स्थिति संभालने की मजबूरी बेबसी के हालात पैदा करती है। आम तौर पर ऐसा ही देखा जाता है, लेकिन रायगढ़ जिले के मुड़ागांव में एक युवा की सोच ऐसे हालातों में अपना नहीं, बल्कि औरों का भविष्य संवारने के लिए सारी कठिनाओं को कुचलकर औरों के बीच जज्बां बढ़ाया है।

एक पहल से बचपन संवारने सोचने के मायने बदले हैं। छत्तीसगढ़ वनांचल कल्याण विकास एवं विकास समिति के बैनर तले राम प्रताप यादव मुड़ागांव में नौ साल से छात्राओं का भविष्य बनाने उन्हें अपनी कमाई से आर्थिक सहायता कर रहे हैं। 140 बच्चों को 2009 से छात्रवृत्ति देने ब़ीड़ा उठाया है, जो उनके पुलिस परिवार में शामिल होने के बाद परिवार के सदस्य उनके लक्ष्य को पूरा करने में लगे हैं।

पांच सदस्य परिवार सालाना खेती-किसानी की कमाई से बच्चियों की आर्थिक मदद कर रहे हैं। रामप्रताप का कहना है कि पुलिस में आने के पहले गरीब घर से पढ़ने वाली बालिकाओं को आगे ले जाने के लिए उनके पिता ने प्रेरणा दी थी। उसके बाद से उन्होंने अपनी कमाई से दूसरों के लिए मदद का भाव समर्पित किया।

अपने क्षेत्र के गांव में अच्छा-पढ़ने लिखने वाली बालिकाओं का चयन कर उन्हें हर साल मदद पहुंचाने स्कॉलरशीप की राशि तय की। सालों से 140 छात्राओं को इसका लाभ मिल रहा है।

प्रतियोगी परीक्षा से निकाले हुनरमंद

रामप्रताप ने 2009 में छात्रवृत्ति देने कोड़ासिंया राजपुर प्राथमिक स्कूल बहामा में बच्चों की प्रतियोगी परीक्षा आयोजित कराई। इसके बाद उत्कृष्ट छात्रों की प्रतिभा सामने आने पर उन्हें मदद के लिए चयनित किया। इसमें 300 बच्चे शामिल हुए थे।

सालाना तीन सौ से पांच सौ तक

रामप्रताप का परिवार हर साल छठवीं से बारहवीं और पहली से छठवीं कक्षा की बालिकाओं को छात्रवृत्ति प्रदान करता है। पहली से छठवीं की छात्राओं को सालाना तीन सौ रुपये और छठवीं से बारहवीं की बालिकाओं को सालाना पांच सौ रुपये दे रहे हैं।

सपना है बहन बने अफसर

बच्चों की मदद कर रहे रामप्रताप खुद कांस्टेबल की भूमिका में पुलिस विभाग को अपनी सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन उनका सपना है कि उनकी बहन मीना यादव अफसर बने। लोकसेवा आयोग की परीक्षा के लिए बहन मीना प्रयासरत है। एमए की पढ़ाई करने के बाद परीक्षा तैयारियों में जुटी हुई है।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत - Nai Dunia