जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत किसानों को लाभ दिए जाने के लिए जिले में फार्म भरने का कार्य शुरू हो गया है। जिले में अभी तक किसानों के 6 हजार 576 फार्म भराए जा चुके हैं, जिसमें हरे रंग के 2350, सफेद रंग के 3864 और 362 गुलाबी रंग के आवेदन शामिल है। जिले के शिवपुरी विकासखंड के तहत 331 आवेदन पत्र, पोहरी में 443, कोलारस में 930, बदरवास में 1230, नरवर में 739, करैरा में 967, पिछोर में 1002, खनियांधाना में 934 आवेदन पत्र किसानों के भराए गए।
इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।
स्रोत - Nai Dunia

 
                                
 
                                         
                                         
                                         
                                         
 
                            
 
                                            