किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री सचिन यादव ने कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय में ई-कृषि सेवा मोबाइल एप लांच किया। पूर्व में किसानों को कृषि यंत्रों का वितरण ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा था। इसमें किसान को आवेदन करने के लिए कियोस्क सेंटर का सहारा लेना पड़ता था। जिसके चलते कई बार अनावश्यक परेशानी का सामना करना पड़ता था, अब मोबाइल एप के माध्यम से किसान घर बैठे अपना आवेदन कर योजना का लाभ ले सकेंगे। किसानों को यंत्र चयन तथा किसी भी कंपनी का किसी भी डीलर से यंत्र प्राप्त करने की स्वतन्त्रता रहेगी।
उन्होंने कृषि मंत्री से शेष जिलों में भी कृषि अभियांत्रिकी कार्यालय खोलने के लिए पहल करने का अनुरोध किया। इस अवसर पर कृषि उत्पादन आयुक्त श्री पी.सी. मीना, बीज प्रमाणीकरण के एमडी श्री बी.एस. धुर्वे, अपर संचालक श्री के.एस. टेकाम सहित कृषि अभियांत्रिकी के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह कहानी अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।
स्रोत - Krishak Jagat

 
                                
 
                                         
                                         
                                         
                                         
 
                            
 
                                            