अब गाय पर बीजेपी को घेरेंगे केजरीवाल, करेंगे गौशालाओं का दौरा

January 12 2019

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल अब गाय के मुद्दे पर बीजेपी को घेरेंगे. शुक्रवार को दिल्ली के बवाना में गौशाला का निरीक्षण करने पहुंचे केजरीवाल ने गाय के मुद्दे पर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और कहा "गाय के नाम पर वोट मांगने वाले गाय को चारा भी नहीं देते. हम गाय के नाम पर राजनीति नहीं करते. गाय के नाम पर वोट नहीं मांगते. गाय की सेवा करते हैं. मेरा मानना है कि गाय के नाम पर राजनीति नहीं होनी चाहिये. गाय के नाम पर वोट नहीं मांगा जाना चाहिए. गाय की सेवा करनी चाहिए. भाजपा की एमसीडी ने यहां की गायों के लिए पैसे नहीं दिये हैं. हमने पैसे दिये हैं. अब हम एमसीडी से भी यहां के बकाया पैसे दिलवाएंगे.  

मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि दिल्ली सरकार के शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी के काम की चर्चा देश में ही नहीं पूरी दुनिया में है. वैसे ही, इस गौशाला को देखकर समझा जा सकता है कि गौशालाओं के लिए दिल्ली सरकार ने कितना शानदार काम किया है.  इस गौशाला को देखने के बाद आपको पता लगेगा कि असली में गाय की सेवा कैसे की जाती है. ये देश की सबसे बेहतरीन गौशाला है. इसको सबसे बेहतरीन गौशाला का अवार्ड भी मिल चुका है

एक सवाल के जवाब में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हरियाणा के लोगों के बुलावे पर वह अगले हफ्ते वहां की गौशालाओं को देखने जाएंगे. केजरीवाल 13 जनवरी को सोनीपत, 14 को रोहतक और 15 जनवरी को हिसार में गौशालाओं का दौरा करेंगे और गाय के मुद्दे पर बीजेपी को घेरेंगे. 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत - NDTV India