नई दिल्ली. ट्रेड को लेकर अमेरिका और चीन के बीच छिड़ी जंग तेज होती जा रही है। इस बार चीन ने अमेरिका के एक्शन का 24 घंटे के भीतर जवाब दिया और अमेरिका से आने वाले 106 प्रोडक्ट्स पर अतिरिक्त 25 फीसदी ड्यूटी वसूलने का ऐलान किया। चीन के इस पलटवार के बाद अमेरिका एक अपने प्रोडक्ट को लेकर खासा बौखला गया है। हैरत की बात यह है कि भारत में यह प्रोडक्ट महज 40 रुपए किलो की कीमत पर मिलता है।
भारत में महज 40 रु किलो मिलता यह प्रोडक्ट
हम यहां सोयाबीन की बात कर रहे हैं, जिसकी कीमत भारत में वायदा बाजार में लगभग 4 हजार रुपए प्रति क्विंटल यानी 40 रुपए किलो है। इस पर चीन ने 25 फीसदी अतिरिक्त ड्यूटी वसूलने का ऐलान किया है। इस खबर से अमेरिका के किसानों और सोया फार्मिंग से जुड़े तबके में हड़कंप मच गया। इसका असर अमेरिका में सोयाबीन के रेट पर भी दिखा और इसकी कीमतों में लगभग 5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
इस मसले पर यूएस सोयाबीन एक्सपोर्ट काउंसिल के चाइना डायरेक्टर ने कहा कि चीन की यह कार्रवाई दुखद है और इससे ट्रेड इम्बैलेंस की समस्या दूर नहीं होगी।
इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह कहानी अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|
Source: Speed News