Date: 16 October 2017
सरकार ने कहा है कि महाराष्ट्र में नासिक की कुछ कृषि उत्पादन बाजार मंडियां दीपावली के अवसर पर 19 से 22 अक्टूबर तक बंद रहेगी। खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय की जारी विज्ञप्ति के अनुसार महाराष्ट्र सरकार की ओर से जारी निर्देश में स्पष्ट किया गया है कि कृषि उत्पादन बाजार मंडियों को केवल अवकाश की अवधि यानी 19 से 22 अक्टूबर के बीच ही बंद रखा जा सकेगा।
इनके पहले तथा बाद में कृषि उत्पादन बाजार समितियों को खरीदी - बिक्री का कार्य जारी रखने के सख्त निर्देश दिए गए हैं त\था इन निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। पिछले कुछ दिनों से मीडिया में यह खबर आ रही है कि महाराष्ट्र में नासिक की कई मंडिया, जैसे लासलगांव, पिम्पलगांव आदि दीपावली के उपलक्ष में 7 से 9 दिन तक बंद रहेंगी|
इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह कहानी अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|
Source: Krishi Jagran

                                
                                        
                                        
                                        
                                        
 
                            