4 November 2017
खरीफ के सीजन में बिहार सरकार ने इस बार किसानों को लाभ देने का फैसला लिया है. 15 नवंबर से पूरे सूबे में धान की खरीददारी शुरू करेगी. इस बार सरकार ने सख्ती दिखाते हुए बकाएदार पैक्सों से धान खरीद का अधिकार वापस ले लिया है.
मुख्य सचिव के साथ विभाग की समीक्षा बैठक में 15 नवंबर से धान खरीद का फैसला लिया गया. खरीफ के इस सीजन में अबकी बार सरकार ने 30 लाख टन धान खरीदने का लक्ष्य रखा है. राज्य के 8,643 पैक्स केंद्रों और 511 व्यापार मंडलों के जरिए इस धान की खरीददारी की जाएगी.
बिहार सरकार ने इस साल धान की कीमत 1,550 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है. मालूम हो कि सरकार हर वर्ष किसानों से पैक्स के जरिये धान की खरीदारी करती है. पिछले साल सरकार ने किसानों से 1470 रूपये प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीददारी की थी.
सरकार के फैसले के तहत रैयत किसान 150 क्विंट धान सरकार को पैक्स के माध्यम से बेच सकेंगे जबकि भूमिहीन किसानों के लिये इसकी सीमा 50 क्विंटल रखी गई है. पिछले वर्ष सरकार ने 18 लाख 62 हजार मिट्रिक टन धान की खरीददारी की थी. सरकार के सहकारिता मंत्री ने इस साल किसानों को बोनस देने के भी संकेत दिये हैं.
बिहार में बाढ़ का धान के फसल पर खराब असर पड़ा है. 19 जिलों में आयी बाढ़ से कई जिलों के किसान अभी भी समस्या से ग्रसित हैं
इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह कहानी अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|
Source: Dairy Today