14 गांवों के 1374 किसानों को सौंपे ऋण माफी प्रमाण-पत्र

July 06 2019

बेमेतरा ब्लॉक की डुण्डा सोसायटी में ऋण माफी प्रमाण-पत्र वितरण किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा थे। इस दौरान विधायक ने डुण्ड़ा सेवा सहकारी समिति में आयोजित इस शिविर में 14 गांवों के 1374 लाभार्थी किसानों को ऋण माफी प्रमाण-पत्र सौंपे गए। यहां कुल सात करोड़ 90 लाख रुपये के कर्ज माफ हुए हैं।

इस मौके पर बेमेतरा विधायक ने कहा कि कांग्रेस जो कहती है, वो करती है। अपना हर वादा निभाती है। इस बात का प्रमाण है प्रदेश के लाखों किसानों का कर्जा माफ करना। चुनाव के पूर्व प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने घोषणा पत्र में किसानों की कर्जा माफी को शामिल किए थे। प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा। कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अवनीश राघव, टीआर जनार्दन, सुमन गोस्वामी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेमेतरा के अध्यक्ष लुकेश वर्मा, दयासिंह वर्मा सरपंच प्रतिनिधि कंतेली, जयप्रकाश साहू अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति डुण्डा, अखिलेश नामदेव और विनोद राजपूत समिति प्रबंधक आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

इन किसानों को मिला प्रमाण पत्र

जयप्रकाश साहू 274405, दयासिंग वर्मा 693002, दुखुराम कंतेली 13260, लखन ओटेबंध 47495, कामदेव बैजलपुर 35523, मोहन भुरकी 13637, हरिश निनवा 111866, परदेशी सिंघौरी 16195, कल्लू कंतेली 34230, सीमा बाई सिंघौरी 404822, बिमला सिंघौरी 15714, बिसेसर सिंघौरी 63331, भगवान सिंघौरी 21093, सरजू सिंघौरी 19329, फेरहा सावंतपुर 17933, अर्जुन बहुनवागाव 49489, रुखम हथमुड़ी, 131979, बुधराम बैजी 21839 रुपये को अल्पकालीन कृषि ऋण माफी योजना के तहत ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरण किया गया।

 

  • इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।
  • स्रोत: नई दुनिया