मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल देश का पहला शहर होगा जहां गायों के अंतिम संस्कार के लिये मुक्तिधाम बनेगा. महापौर आलोक शर्मा ने इसका ऐलान किया है. गौरतलब है कि भोपाल म्यनूसिपिल कॉरपोरेशन पर बीजेपी काबिज है. यानी देश के पहले गौ अभ्यारण्य के बाद मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य होगा जहां गायों की अंतिम संस्कार की जगह का निर्माण होगा. इस मुद्दे पर आलोक शर्मा ने कहा, गाय दूध देती है तो उसकी पूजा होती है, जब बंद कर देती है तो आवारा कहने लगते हैं, नगर निगम ने प्रावधान किया था कि बजट में गौ मुक्तिधाम बने. जैसे ही जगह मिलेगी गौ मुक्ति धाम बनाएंगे.
मध्यप्रदेश में करीब 2.27 करोड़ मवेशी हैं, जिसमें 90 लाख दुधारू पशु हैं जिसमें 54 लाख गाय हैं. मंदिरों के दर्शन, गाय और राम वनपथ गमन का घोषणापत्र में ज़िक्र, अक्सर इन मुद्दों को बीजेपी से जोड़ा जाता था, लेकिन इसबार इनके नाम पर कांग्रेस ने वोटरों का विश्वास जीता. मुद्दा फिसलने लगा तो लगता है बीजेपी ने भी एक बार गाय को थामने पर पूरा ज़ोर लगा दिया है.
इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|
स्रोत: NDTV India

 
                                
 
                                         
                                         
                                         
                                         
 
                            
 
                                            