कमलनाथ, बघेल ने शपथ लेते ही माफ़ किया मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के किसानों का क़र्ज़

December 18 2018

भारत की चुनावी राजनीति में मुश्किल दौर से गुज़र रही कांग्रेस पार्टी के लिए आज यानी 17 दिसंबर का दिन बेहद ख़ास रहा. मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों ने शपथ ली.

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली शक्तिशाली बीजेपी को हरा तीनों राज्यों में सत्ता हासिल की है.

17 दिसंबर को मध्य प्रदेश में कमलनाथ, राजस्थान में अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

कमलनाथ मध्य प्रदेश के 18वें मुख्यमंत्री बने हैं. मुख्यमंत्री का पद ग्रहण करते ही कमलनाथ ने 31 मार्च, 2018 तक लिए गए किसानों के दो लाख तक के क़र्ज़ों को माफ़ कर दिया है.

कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी ने चुनावी अभियान में वादा किया था कि कांग्रेस की सरकार बनती है तो दस दिनों के भीतर उनके क़र्ज़ माफ़ कर दिए जाएंगे.

मध्य प्रदेश उन सभी किसानों को इसका फ़ायदा मिलेगा जिन्होंने राष्ट्रीयकृत और कॉपरेटिव बैंकों से छोटे अवधि का फसल लोन दो लाख रुपए तक लिया था.

कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री कमलनाथ के फ़ैसले पर ट्वीट करते हुए लिखा है, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने क़र्ज़ माफ़ कर दिया है, दो और करने जा रहे हैं.

कमलनाथ की तर्ज़ पर भूपेश बघेल ने भी किसानों की क़र्ज़ माफ़ी की घोषणा की. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कैबिनेट की पहली मीटिंग में तीन बड़े फ़ैसले लिए गए हैं. उन्होंने लिखा कि 16 लाख 65 हज़ार से अधिक किसानों का 6100 करोड़ रुपये का कर्ज़ा माफ़ किया गया है.

 

Source: BBC