More than five lakh cases sanctioned to farmers for debt waiver in Madhya Pradesh today

February 22 2019

This content is currently available only in Hindi language.

मध्‍यप्रदेश में जय किसान फसल ऋण मुक्ति योजना के तहत दो लाख रुपए तक कर्जमाफी देने की शुरुआत शुक्रवार से होगी। अभी तक पांच लाख किसानों के कर्जमाफी के प्रकरण मंजूर हो चुके हैं।

दो मार्च तक 25 लाख किसानों को कर्जमाफी देने की तैयारी है। इसके लिए हर तहसील में किसान सम्मेलन होंगे। इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री कमलनाथ रतलाम से करेंगे। इसमें किसानों को बैंकों की ओर से नो-ड्यूज के प्रमाण-पत्र दिए जाएंगे।

कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रतिदिन कर्जमाफी के प्रकरण मंजूर होते जा रहे हैं। इन्हें किसान सम्मेलन में बैंकों का नो-ड्यूज प्रमाण-पत्र दिया जाएगा। इससे ही तय होगा कि किसान को कर्जमाफी मिल गई है। यह अधिकतम दो लाख रुपए तक होगी।

मुख्यमंत्री कमलनाथ का कहना है कि पांच मार्च को बताऊंगा कितने किसानों को कर्जमाफी मिल चुकी है। उन्होंने सभी मंत्री, विधायक और पार्टी पदाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे कर्जमाफी के कार्यक्रमों में हिस्सा लें।

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|

स्रोत: Nai Dunia