कृषि क्षेत्र में किसानों की उत्थान के लिए केंद्र व राज्य सरकार समय-समय पर खाद, बीज और कृषि यंत्र सब्सिडी पर मुहैया कराती रहती हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने यूरिया उर्वरक के दामों में 10 फीसद की कमी की है. बता दे कि प्रदेश सरकार ने प्राकृतिक गैस पर अतिरिक्त मूल्य वर्धित कर (वैट) को वापस ले लिया था. जिसके वजह से यूरिया का दाम बढ़ गय था. अब योगी सरकार ने इसे वापस लेने का फैसला किया है. जिससे अब यूरिया उर्वरक के दामों में कमी आई हैं. यूरिया का नया दाम राज्य में शनिवार यानी 12 जनवरी, 2019 से लागू हो जाएगा.
गौरतलब है कि प्रदेश के किसान कई सालों से उत्तर प्रदेश में अन्य प्रदेशों की दरों पर ही यूरिया उपलब्ध कराने की मांग कर रहे थे. मुख्यमंत्री योगी ने उनकी इस मांग का सम्मान करते हुए यह फैसला लिया है. सरकार के इस फैसले से सरकार पर 1 साल में 1 हजार करोड़ रुपए का भार आने की संभावना है. हाल ही में राजस्थान, मध्यप्रदेश समेत कई और राज्यों में किसानों को यूरिया की कमी की समस्या झेलनी पड़ी थी.
इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|
स्रोत: Krishi Jagran