इंदिरा गांधी कृषि में स्टार्टअप पर दो दिवसीय कार्यशाला 28 से

December 24 2018

छत्तीसगढ़ बायोटेकनोलॉजी प्रमोशन सोसायटी, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर, सेंटर फॉर एग्री इनोवशन और राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान एवं प्रबंधन अकादमी (नार्म) हैदराबाद के सहयोग से 28 एवं 29 दिसम्बर को कृषि महाविद्यालय रायपुर के सभागार में दो दिवसीय स्टार्टअप एवं उद्यमिता विकास कार्यशाला स्टार्टअप सम्वाद का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यशाला के आयोजन का मुख्य मकसद प्रदेश के नवाचारी उद्यमियों को स्टार्टअप उद्योगों की स्थापना के लिए अभिपे्ररित करने हेतु तकनीकी जानकारी, वित्तीय सहायता की उपलब्धता तथा भविष्य की संभावनाओं के बारे में मार्गदर्शन प्रदान करना है।

छत्तीसगढ़ बायोटेकनोलॉजी प्रमोशन सोसायटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. गिरीश चंदेल ने बताया कि दो दिवसीय स्टार्टअप संवाद के दौरान विषय विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों के नवाचारी विचारों तथा उद्यमिता कौशल विकास पर व्याख्यान दिये जाएंगें। इस दौरान प्रतिभागियों को स्टार्टअप उद्योगों से संबंधित विभिन्न केस स्टडीज, सफलता की कहानियां तथा हितग्राहियों के अनुभव जानने को मिलेंगे। यहां स्टार्टअप उद्योग स्थापित करने के लिए केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले तकनीकी एवं वित्तीय सहयोग के बारे में भी जानकारी प्राप्त होगी।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह कहानी अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।
स्रोत - Nai Dunia