हिमाचल सहित जिला सोलन के बागवानों और किसानों को इस बार अधिकतर बरसाती फलदार पौधे पांच रुपये महंगे दामों में दिए जाएंगे, जबकि पीकेन का पौधा इस बार 50 रुपये महंगा मिलेगा। इसमें पौधों की वृद्धि को लेकर अधिसूचना भी जारी हो चुकी है। नींबू, आम, संतरा, किन्नू, कटहल, लीची सहित अन्य फलदार पौधों के दामों में बढ़ोतरी हुई है।
हालांकि पौधों के दामों में वृद्धि होने के बावजूद इसकी डिमांड किसान-बागवान कर रहे हैं। इसके तहत जिला सोलन से 30 हजार विभिन्न फलदार पौधों की मांग उद्यान विभाग ने निदेशालय को भेजी है। इसमें करीब 15 दिन के बाद विभाग के पास फलदार पौधों की पहली खेप पहुंच जाएगी। सोलन के उपनिदेशक डॉ. राजेंद्र शर्मा ने बताया कि इस बार बरसाती फलदार पौधों के दामों में बढ़ोतरी हुई है। विभाग ने पौधों की डिमांड निदेशालय को भी भेजी है।
यह रहेंगे इस बार पौधों के दाम
पिछले वर्ष आम का एक पौधा 40 रुपये का था। इस बार यह 45 में बिकेगा। किन्नू, संतरा, माल्टा की कीमत पिछले साल 35 रुपये थी। इस बार यह 40 में बिकेगा। नींबू बारामासी 35 रुपये, अमरूद 35 रुपये, लीची 45 रुपये, करोंदा 25 रुपये, बेल 25 रुपये, चीकू 30 रुपये, पीकेन 120 रुपये के हिसाब से किसानों और बागवानों को बेचे जाएंगे।
इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।
स्रोत: Amar Ujala