साफ मौसम में पौना घंटा बरसे ओले, आज भी बारिश के आसार

November 02 2019

साफ मौसम के बीच वीरवार दोपहर शिमला के रामपुर बुशहर उपमंडल की दो दुर्र्गम पंचायतों कूट और सरपारा में करीब पौना घंटा भारी ओलावृष्टि हुई। सेब के पौधों के साथ-साथ किसानों की राजमा की फसल ओले गिरने से बरबाद हो गई। वीरवार दोपहर बाद अचानक हुई ओलावृष्टि से क्षेत्र में सफेद चादर बिछ गई।

उधर, प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में शुक्रवार से बारिश के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने तीन नवंबर तक पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान जताया है। रामपुर उपमंडल की कूट और सरपारा पंचायत में वीरवार दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे अचानक ओलावृष्टि हुई, जिससे पंचायत क्षेत्र के कूट, किन्फीं, खिंऊचा और रोपनी गांव में किसानों की ओर से उगाई राजमा की फसल को भारी नुकसान हुआ।

राजमा की फसल इन दिनों पूरी तरह से तैयार हो चुकी है। बाजार में राजमा 120 रुपये तक प्रतिकिलो हैं। तहसीलदार रामपुर विपिन ठाकुर ने कहा कि किसानों को पहुंची क्षति का आकलन करने के लिए राजस्व विभाग की टीम मौके पर भेजी जाएगी। प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में वीरवार को मौसम साफ रहा।

ऊना में अधिकतम तापमान 31.0, बिलासपुर में 28.5, हमीरपुर में 28.3, भुंतर में 27.8, कांगड़ा-सुंदरनगर में 27.3, सोलन-चंबा में 27.0, नाहन में 24.3, धर्मशाला में 23.6, शिमला में 20.0, कल्पा में 17.4, डलहौजी में 16.3 और केलांग में 14.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: अमर उजाला