पहली हर्बल मंडी शुरू, 15 से 40 रुपये किलो बिकी बिच्छू बूटी

December 25 2021

हिमाचल प्रदेश के जंगलों समेत अन्य क्षेत्रों में पाई जाने वाली बिच्छू बूटी हर्बल मंडी बनलगी में 15 से 40 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है। इसके अलावा कड़ी पत्ता आठ से बीस रुपये और गिलोये आठ रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है। आंवला, हरड़, बहेड़ा की बिक्री भी शुरू हो जाएगी।

प्रदेश की पहली हर्बल मंडी में जड़ी-बूटियों का कारोबार शुरू हो गया है। इससे अब हर्बल उत्पादों की खेती करने वाले किसानों को लाभ मिलना शुरू हो गया है। हालांकि अभी जिला के आसपास के क्षेत्रों से ही लोग अपने उत्पाद लेकर पहुंच रहे हैं। आगामी दिनों में कारोबार के गति पकड़ने की उम्मीद है। वर्तमान में सोलन जिले के स्थानीय लोकल किसान ही हर्बल उत्पादन बेचने पहुंच रहे हैं। आने वाले समय में प्रदेश के अन्य जिलों से भी और अधिक किसानों के पहुंचने की उम्मीद है।

हर्बल मंडी के कुछ कारोबारी अभी सीधे तौर पर हर्बल उत्पाद उगाने वाली बड़ी फर्मों से भी संपर्क साधने में लगे हैं। इस मंडी के निर्माण से जहां प्रदेश के हर्बल उत्पादकों को बाजार मिलेगा, वहीं आयुर्वेदिक दवा बनाने वाली कंपनियों को भी प्रदेश में ही कच्चा माल उपलब्ध हो जाएगा।

बिच्छू बूटी से अभी तक पांच सौ किलो का कारोबार

हर्बल मंडी बनलगी के प्रभारी राजेश ने बताया कि अभी तक 500 किलो बिच्छू बूटी पहुंच गई है। पिछले कई दिनों से इस मंडी में कारोबार शुरू कर दिया गया है। अभी स्थानीय किसान ही अपने उत्पाद बेचने पहुंच रहे हैं।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: Amar Ujala