जिलाधिकारी के सख्त रुख के बाद खरीफ की बर्बाद हुई फसल के मुआवजा वितरण में तेजी आ गई है। खासतौर पर सदर तहसील ने रफ्तार पकड़ ली है। एक ही दिन में मुआवजा वितरण की प्रगति दोगुनी हो गई है। हालांकि, तीन तहसीलें अब भी जिले के औसत से पीछे चल रही हैं।
इस स्थिति पर जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने जल्द से जल्द किसानों को शत प्रतिशत भुगतान करने के निर्देश दिए। इसका असर भी नजर आने लगा है। एक ही दिन में मुआवजा राशि का वितरण 11.21 करोड़ से बढ़कर 13.64 करोड़ पर पहुंच गया है। सदर तहसील का ग्राफ 12.34 प्रतिशत से बढ़कर 24.49 फीसदी पर पहुंच गया है। इसके अलावा मऊरानीपुर में 14.39 और टहरौली में 25.80 प्रतिशत किसानों को मुआवजा बांटा जा चुका है। हालांकि, ये तीनों तहसीलें जिले के औसत 31.47 प्रतिशत से अब भी पीछे बनी हुई है। सबसे बेहतर स्थिति मेें मोंठ व गरौठा तहसील हैं। मोंठ में 84.28 और गरौठा तहसील में 34.28 प्रतिशत किसानों को मुआवजे का भुगतान किया जा चुका है।
इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।
स्रोत: अमर उजाला