मोदी सरकार 2.0 बजट के केन्द्र में गांव, गरीब और किसान, पढ़ें- प्रमुख घोषणा

July 06 2019

मोदी सरकार 2.0 का पहला बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को देश के किसान, गांव और खेती-किसानी को केंद्र में रखा है. बही खाता नाम से पेश इस बजट में सीतारमण ने किसानों के उत्थान और ग्रामीण विकास के लिए कई योजनाओं का उल्लेख किया. इनका लाभ राजस्थान के किसानों और ग्रामीण इलाकों को भी मिलेगा.

ये मिला गांव और किसान को

- हर पंचायत को इंटरनेट से जोड़ेगे

- अन्नदाता को ऊर्जा दाता बनाया जाएगा

- दालों के मामले में देश बना आत्मनिर्भर बनाया जाएगा, आयात पर खर्च को कम करेंगे

- किसानों के लिए 10 हजार का उत्पादन संघ बनेगा

- उज्जवला, सौभाग्य योजना से गावं का जीवन बदला है अब 2022 तक सभी को घर मुहैया करवाए जाएंगे

- 2022 तक हर घर तक बिजली पहुंचाएंगे, हर घर में बिजली के साथ शौचालय की सुविधा होगी

- प्रधानमंत्री सड़क योजना से सीधा लाभ गांव और किसान को मिलेगा, रोजाना 135 किमी सडक़ बनाने का लक्ष्य

- पानी और गैस के लिए राष्ट्रीय ग्रिड बनेगा जाएगा

- दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा दिया जाएगा

- जल के क्षेत्र में आएगी क्रांति लाई जाएगी, जल शक्ति मिशन शुरू

- गांव मे हर घर तक पानी पहुंचाया जाएगा

- जलशक्ति मंत्रालय जल संसाधनों के विकास में विशेष कदम उठाएगा

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: न्यूज़ 18 हिंदी