बड़ी खबर! देश में हो रही सैनेटाइज़र की किल्लत दूर करेंगी चीनी मिलें, जारी हुआ लाइसेंस

March 26 2020

जब से कोरोना वायरस ने अपना कहर बरपाना शुरू किया है, तब से बाजार में सैनेटाइज़र की आपूर्ति की समस्या खड़ी हो गई है क्योंकि उत्पादन करने वाली कंपनियां मांग के अनुसार आपूर्ति करने में विफल साबित हो रही हैं. इसकी आपूर्ति न होने की वजह से इसकी कीमतों में भी इजाफ़ा हो गया है और इसके साथ ही कई जगहों पर तो नकली सैनेटाइज़र की फैक्ट्रियां भी पकड़ी जा चुकी हैं.

इसी समस्या के मद्देनज़र उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. दरअसल सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि राज्य की तमाम चीनी मिलों के लिए सैनेटाइज़र का उत्पादन करने हेतु लाइसेंस जारी किया जायेगा. जिसके जरिए वे आसानी से अपनी मिलों में सैनेटाइज़र का उत्पादन कर सकेंगे. इसके साथ ही मिलों को सैनेटाइज़र बनाने की मात्रा भी निर्धारित की गई है.

इन समूह की चीनी मिलों को मिली अनुमति

  • डालमिया समूह
  • बलरामपुर समूह
  • बिड़ला समूह
  • उत्तम समूह
  • दौराला समूह

इन चीनी मिलों को प्रतिदिन कुल 13,400 लीटर सैनेटाइज़र का उत्पादन करने की मात्रा निर्धारित की गई है. इसके अलावा मसौधा, त्रिवेणी समूह, मवाना समूह, बिसवां, डीएससीएल समूह, ऐरा और धामपुर समूह की चीनी मिलों को भी स्वीकृति मिल गई है. वैसे तो ज्यादातर चीनी मिलों को लाइसेंस जारी कर दिए जा चुके हैं और बाकी मिलों के लिए अभी प्रक्रिया चल रही है. जल्द ही उन्हें भी अनुमति प्रदान कर दी जाएगी.


इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: कृषि जागरण