किसानों के घर जाकर होगी गेहूं की खरीद

June 08 2020

क्रय केंद्रों पर लक्ष्य के सापेक्ष कम गेहूं खरीद होने और किसानों के सरकारी क्रय केंद्रों पर न पहुंचने को लेकर शासन ने नई व्यवस्था शुरू की है। अब सचल क्रय केंद्र संचालित कर किसानों के घर जाकर गेहूं की खरीद की जाएगी।

 

एडीएम वित्त एवं राजस्व साहब लाल ने बताया कि अब सीधे किसानों के घरों से गेहूं की खरीद मोबाइल क्रय केंद्र के जरिये की जाएगी। गेहूं बेचने के इच्छुक किसान की सूचना पर क्रय टीम किसानों के घर जाकर गेहूं की तौल कराएगी। ग्रामीण क्षेत्र में एक स्थान/परिसर में व्यक्तिगत/सामूहिक रूप से सौ क्विंटल या इससे अधिक गेहूं मोबाइल क्रय केंद्र के जरिये क्रय किया जाएगा। बारिश की वजह से गेहूं का दाना प्रभावित होने को लेकर निर्धारित गुणवत्ता व मानक में छूट भी दी जाएगी। गेहूं क्रय करने के लिए नौ क्रय एजेंसियों के 77 केंद्र अनुमोदित हैं।

 

इन नंबरों पर संपर्क करें

कलेक्ट्रेट में स्थापित नियंत्रण कक्ष का नंबर 05111-271444, जिला खाद्य विपणन अधिकारी 7839564985, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता 9198603898, जिला प्रबंधक पीसीएफ 9450443443, जिला प्रभारी कर्मचारी कल्याण निगम 7267938089, यूपी एग्रो के नंबर 7275115827, यूपीएसएस 9554512854, एनसीसीएफ 7985826280, नेफेड 8840233295, पीसीयू 8077040650, भारतीय खाद्य निगम 8400000711 पर किसान संपर्क कर सकते हैं।

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: Amar Ujala