जिला सहकारी केन्द्रीय बैक बलौदाबाजार के अन्तर्गत प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति करमदा मंगलवार को कृषक ऋण माफी तिहार मनाया गया। इस मौके पर 1064 किसानों के 4.65करोड़ रुपये की कृषि ऋण माफ किए गए। इस अवसर पर उपस्थित विभागीय अधिकारियों द्वारा छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं के संबंध में उपस्थित कृषकों को जानकारी दिया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जनकराम वर्मा पूर्व विधायक ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार की महत्वकांक्षी योजना नरवा गरुवा घुरुवा बारी योजना से छत्तीसगढ़ के किसान मजदूर सभी को फायदा होगा। इस योजना से छत्तीसगढ़ में सिंचाई व्यवस्था का विकास होगा, जैविक कृषि को बढ़ावा मिलेगा तथा इसके माध्यम से मजदूर वर्ग को भी रोजगार उपलब्ध होगा। छत्तीसगढ़ सरकार किसानों के दर्द को भली भांति समझती है। छ.ग. सरकार द्वारा जन कल्याणकारी योजना लागू कर बिजली बिल को आधा कर दिया गया।
उक्त कार्यक्रम को तुलसी वर्मा अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बलौदाबाजार ग्रामीण ने कहा कि सरकार की योजना से ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले किसान की आर्थिक स्थिति में सुधार आयेगा। कार्यक्रम को कालिन्दी वर्मा महामंत्री जिला कांग्रेस कमेंटी बलौदाबाजार भाटापार तथा पदमेंश्वरी साहू जिला पंचायत सदस्य, संतोष यादव जिला अध्यक्ष सेवादल ने संबोधित करते हुए छ.ग. के कांग्रसे सरकार की योजनाओं से किसानों को अवगत कराया तथा सहकारी समितियों में जुड़ने के लिये अपील की। कार्यक्रम में दयालु वर्मा, संतु साहू, नैनसिंग ध्रुव, दुर्जन ध्रुव ग्राम गैतरा शंकर बघेल गंगू सतनामी राहीबाई ग्राम करमदा मुक्तामणी ग्राम सलौनी रामचरण साहू ग्राम कोलियारी मालिकराम ध्रुव बिसनाथ ध्रुव ग्राम पुरेना के किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरण किया गया तथा वृक्षारोपड़ किया गया।
समीर अग्रवाल अध्यक्ष प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति करमदा नें अपने प्रतिवेदन में बताया कि छ.ग. सरकार के योजनाओं से प्रभावित होकर इस सत्र 2019-20 में समिति में 199 नये कृषक सदस्य बने तथा समिति के 1064 सदस्यों का 46543493.55 रू. का छ.ग. सरकार द्वारा ऋण माफ किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से केजबाई वर्मा उपाध्यक्ष, टीकाराम साहू सदस्य, बिसरू राम ध्रुव, कमलनाराण डहरिया, पवन वर्मा, रहसबाई जांगड़े समिति के कर्मचारी के आर ध्रुव, दीलिप कुमार वर्मा, सालिकराम वर्मा, नीरज वर्मा, बलरामदास मानिकपुरी, राजकमल साहू, अविनाष पाण्डेय, रघुनाथ ध्रुव, शैलेन्द्र यादव ग्राम पंचायत करमदा के सरपंच टेकराम लसेल, अजीत पाल, कृष्ण कुमार वर्मा, समोखन मनहरे, राधेश्याम वर्मा, शंकर वर्मा, राजू वैष्णव, चन्द्रिका प्रसाद वर्मा, भगवती वर्मा, सीताराम चतुर्वेदी, सुखउ राम, ताराचंद यदु आदि कृषक एवं महिला बाल विकास सुपरवाईजर प्रीति सिन्हा बृजेश यादव कृषि विस्तार अधिकारी शिव कुमार साहू , भुजेन्द्र ध्रुव पटवारी आदि उपस्थित थे।
इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।
स्रोत: नई दुनिया