प्याज के दाम में आई तेजी के क्या हैं कारण, जानिए अपने शहर का हाल

November 08 2019

देश में अचानक से एक बार फिर प्याज के दाम बढ़ गए हैं। महाराष्ट्र के लासलगांव स्थित प्याज की सबसे बड़ी मंडी में इसकी कीमतों में बीते कुछ दिनों में जोरदार उछाल आया है। हालांकि सरकार ने लगातार बढ़ती आपूर्ति की वजह से दामों में गिरावट को लेकर भरोसा जताया था। लेकिन इसके महज दो दिन बाद यानी सोमवार को लासलगांव मंडी में प्याज की कीमतें 10 फीसदी बढ़ गईं। अमर उजाला ने इसी मुद्दे पर उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों की मंडियों में पड़ताल की जिससे ये पता चला है कि अभी प्याज की कीमत बढ़ी हुई है और आने वाले समय में इनके और बढ़ने की आशंका है। आइए जानें अलग-अलग शहरों की मंडियों का हाल... 

दिल्ली-एनसीआर 

खुदरा बाजार में प्याज 100 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है। उधर, प्याज की कीमतों को लेकर सरकार का रुख भी सुस्त दिखाई पड़ रहा है। कारोबारियों की मानें तो फिलहाल राहत के आसार नहीं हैं तथा कीमतों में और इजाफा हो सकता है। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में खुदरा बाजार में प्याज 80 से 85 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है। कई इलाकों में प्याज की कीमतें 100 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई हैं। आम लोगों की रसोई से प्याज लगभग गायब हो रहा है। 

प्याज ट्रेडर्स एसोसिएशन के सदस्य श्रीकांत मिश्रा का कहना है कि कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश से आने वाला प्याज दिल्ली पहुंच नहीं रहा है। पिछले दिनों मौसम की मार प्याज की उपज पर पड़ी है। अगले पंद्रह दिनों में प्याज के भाव और बढ़ेंगे क्योंकि सिर्फ अलवर के प्याज से खपत पूरी नहीं हो पा रही है। कर्नाटक और नासिक का स्टॉक भी खत्म हो जाएगा। 

लखनऊ

एक बार फिर छलांग लगाते हुए प्याज की कीमत खुदरा बाजार में 80 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई। दुबग्गा एवं सीतापुर रोड की थोक मंडी में यह 55 से 60 रुपये किलो तक में बिका। आवक एवं मांग में काफी अंतर होने से एक हफ्ते से प्याज की कीमत बढ़ी है। इससे पहले प्याज ने 70 रुपये किलो की खुदरा कीमत दर्ज कराई थी। इसके बाद यह 40 से 50 रुपये किलो तक आ गई थी। हालांकि, बीते बुधवार से दोबारा प्याज की कीमत बढ़ने लगी। डालीगंज के खुदरा दुकानदार मुंशी लाल ने बताया कि थोक में 60 रुपये के हिसाब से प्याज खरीद कर लाए थे। इसे 70 से 80 रुपये में बेचा। वहीं, कीमत बढ़ने से लोग कम प्याज खरीद रहे थे।

रोजाना 150 टन प्याज की खपत : दुबग्गा के आढ़ती अतीक अहमद ने बताया कि राजधानी में लोग रोजाना 150 टन प्याज खा जाते हैं। नासिक सहित दूसरे राज्यों से रोजाना 10 ट्रक प्याज दुबग्गा एवं सीतापुर रोड मंडी में उतरता था। हालांकि, अभी सिर्फ चार ट्रक (एक में 15 टन) की आवक बची है। खपत एवं आवक में 90 टन का अंतर होने से प्याज की कीमत बढ़ी है।

विदेशी प्याज दे सकता है राहत : भारतीय किसान एवं आढ़ती वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष नजमुद्दीन राइनी ने बताया कि अब तो विदेशी प्याज आने पर ही राहत मिलेगी। या फिर नासिक व बंगलुरू से आवक बढ़े। बताया कि केंद्र सरकार तुर्की, ईरान एवं अफगानिस्तान से प्याज का आयात करने जा रही है।

आगरा

आगरा में प्याज का थोक रेट 40 से 50 रुपये के बीच है। फुटकर में प्याज 60 से 80 रुपये के बीच में बिक रहा है, जो तीन तरह के हैं। छोटा प्याज 60 रुपये, लाल प्याज 70 रुपये और बैंगनी प्याज 80 रुपये प्रति किलो। 

प्याज कारोबारी नितिन कोचर का कहना है कि नासिक, महाराष्ट्र और बंगलूरू से आगरा में प्याज आती है लेकिन, जो प्याज आती थी, वह बारिश के चलते खराब हो गई। अब आगरा में राजस्थान के अलवर जिले से प्याज आ रही है। जो केवल तीन से चार गाड़ियां आती हैं। फिलहाल एक सप्ताह में आठ से लेकर 12 रुपये तक दामों में उतार चढ़ाव हुआ है। सात दिनों तक प्याज के दाम कम होने की उम्मीद नहीं दिख रही है। जितनी मांग है उसी हिसाब से मंगा रहे हैं। 4000 रुपये से आठ हजार रुपये प्रति कुंतल प्याज मिल रही है। 

मेरठ

मेरठ नवीन मंडी में प्याज के भाव धड़ाम हो गए हैं। राजस्थान से आने वाली प्याज की आवक बढ़ने के कारण बुधवार को प्याज 25 से 40 रुपये प्रति किलो के भाव में बिकी। जबकि एक दिन पहले तक यही प्याज 25 से 60 रुपये प्रति किलो मंडी में बिकी है। मंडी में प्याज का कोई खास भंडार नहीं है। 

नवीन मंडी के थोक व्यापारी पदम सिंह सैनी का कहना है की प्रतिदिन जितनी प्याज की आवक होती है, उसमें से 90 प्रतिशत प्याज प्रतिदिन बिक जाती है। अब प्याज की आवक बढ़ जाने के कारण दाम नीचे आए हैं। अनुमान है कि प्याज के रेट और भी नीचे आएंगे। 

बागपत

बागपत में आज प्याज के दाम फुटकर में 60 से 70 रुपये प्रति किलो रहे। ढाबों पर सलाद में प्याज की जगह मूली ने ले ली है। दुकानदार कहते हैं कि अधिकतर प्याज दिल्ली मंडी से आता है, जो भाव मंडी में होते हैं, उसी आधार पर दुकानदार भाव ऊपर-नीचे कर लेते हैं। 

बिजनौर

बिजनौर में प्याज 50 से 60 रुपया प्रति किलो रहा। मंगलवार को दाम 70 से 80 रुपये प्रति किलो थे। रात में 20 रुपये टूटे। हालांकि दाम क्यों कम हुए यह कोई बताने को तैयार नहीं है। 

अलीगढ़

प्याज की आवक कम होने के चलते प्याज महंगी होने लगी है। बुधवार के बाद गुरुवार को प्याज की कीमतों में 10 से 20 रुपये की उछाल आया है। बुधवार को राजस्थान से प्याज आने के चलते थोक में प्याज 45 से 50 रुपये किलो बिकी थी। फुटकर में यही प्याज 60 से 65 रुपये तक बिकी। जबकि गुरुवार को मांग बढ़ने के चलते मंडी में थोक कीमत में प्याज 50 से 60 रुपये किलो बिकी। फुटकर में 70 से 80 रुपये तक प्याज के भाव रहे। बताया जा रहा है कि प्याज बाजार में नहीं आई और मांग बरकरार रही तो प्याज के दाम और बढ़ेंगे। 

वाराणसी

वाराणसी में थोक में 40 से 50 रुपये प्रति किलो प्याज मिल रही है। वहीं फुटकर में 70 से 80 रुपये प्रति किलो दाम हैं। वाराणसी मंडी समिति के सचिव डीके वर्मा के मुताबिक प्याज मंडी में कीमत 3000 से 4500 रुपये प्रति कुंतल है। पहाड़िया मंडी में प्रतिदिन पांच से छह ट्रक प्याज महाराष्ट्र के नासिक से पहुंच रहे हैं। हालांकि पहले 10 से 12 ट्रक रोजाना मंडी में पहुंचते थे। नासिक में बारिश, बाढ़ से फसल बर्बाद होने से प्याज का उत्पादन कम हुआ है। कुछ बिचौलियों ने पहले भी माल का अवैध भंडारण कर लिया था। प्याज के दाम बढ़ने के पीछे ये मुख्य कारण हैं। 

हरियाणा

सोनीपत में प्याज का भाव थोक में 40 से 45 रुपये किलो है। जबकि खुदरा भाव 50 से 60 रुपये किलो है। यह भाव एक दिन पहले तक 20 रुपये किलो ज्यादा था, लेकिन यहां गुरुवार को भाव में कमी आई है। यहां पहले कर्नाटक व महाराष्ट्र से प्याज आता था। अब राजस्थान का प्याज आना शुरू हो गया है। इस कारण भी भाव में कमी आई है। सोनीपत सब्जी मंडी के आढ़ती अशोक जैन ने बताया कि अब आगे प्याज के भाव में निरंतर कमी आने की उम्मीद है।

पंजाब

भारत-पाकिस्तान के खराब हो रहे रिश्तों का असर प्याज की कीमतों पर भी दिखने लगा है। वाघा बॉर्डर से इस साल पाकिस्तानी प्याज की आमद नहीं होने के कारण एक सप्ताह में प्याज की कीमतें 30 रुपये तक बढ़ गईं हैं। एक सप्ताह पहले तक प्याज के भाव 40 रुपये थे, जो अब बढ़कर 70 रुपये तक पहुंच गए हैं। व्यापारियों का कहना है कि प्याज की कीमतों में यह बढ़ोतरी 15 से 20 दिन तक ऐसे बनी रहेगी। दीपावली के बाद प्याज के दाम 40 से बढ़कर 70 रुपये तक पहुंच गए हैं। 

हिमाचल

शिमला सहित हिमाचल में प्याज के दाम आसमान छूने लगे हैं। हाल ही में लोगों को प्याज और टमाटर के दामों में गिरावट से राहत मिली थी लेकिन अब फिर से प्याज के दाम बढ़ गए हैं। प्याज पिछले हफ्ते जहां 40 से 50 रुपये किलो बिक रहा था वहीं गुरुवार को कई शहरों में 80 रुपये तक प्रतिकिलो बिका। अचानक दाम बढ़ने से लोग परेशान हैं। वहीं शिमला के लोगों को कुछ राहत मिली है। 

गुरुवार को स्थानीय सब्जी मंडी में प्याज 60 रुपये प्रतिकिलो बिका। बीते दिनों यहां दाम 80 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए थे। सब्जी विक्रेताओं के अनुसार रोजाना मंडी में जहां 200 के करीब प्याज के कट्टे आते थे, वहीं अब करीब 100 कट्टे ही पहुंच रहे हैं। बाहरी राज्यों में भारी बरसात के कारण प्याज की फसल नष्ट हो गई है। इस कारण प्याज की फसल मार्केट में बहुत कम आई है। स्थानीय प्याज अभी आना शुरू नहीं हुआ है। ऐसे में प्याज के दामों में वृद्धि हुई है। 

शिमला सब्जी मंडी के अध्यक्ष विशेश्वर नाथ ने कहा कि मंडी में आपूर्ति कम होने से प्याज के दामों में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि गुरुवार को कई जगह प्याज 80 रुपये किलो बिका है लेकिन शिमला में लोगों को कुछ राहत मिली है। कहा कि करीब 10 दिन बाद ही प्याज के दाम में गिरावट आ सकती है। 

उत्तराखंड 

ऐसे में सिर्फ 100 टन ही प्याज प्रतिदिन उत्तराखंड पहुंच पा रहा है। लेकिन प्याज के कारोबार से जुड़े कारोबारियों का कहना है कि एक हफ्ते के अंदर महाराष्ट्र व राजस्थान से प्याज की आपूर्ति होने के साथ ही दामों में तेजी से गिरावट आएगी। इतना ही नहीं कारोबारियों का यह भी कहना है कि दो दिन पहले प्याज का थोक दाम 6000 रुपये प्रति कुंतल था। वह 1000 रुपये घटकर 5000 रुपये प्रति कुंतल पहुंच गया है। उम्मीद है कि एक हफ्ते बाद प्याज के दाम में 15-20 रुपये प्रति किलो की कमी आएगी। 

तेजी आने के कारण: उत्तराखंड में प्याज महाराष्ट्र से आयात होता है। लेकिन मानसून के देरी से लौटने की वजह से महाराष्ट्र में न सिर्फ फसल खराब हुई बल्कि प्याज की खुदाई में भी देरी हुई। परिणाम ये रहा कि जो प्याज एक महीने (सितंबर-अक्टूबर) पहले आयात होनी थी वह अब एक हफ्ते बाद महाराष्ट्र से उत्तराखंड पहुंचेगा। पूर्व में देहरादून मंडी में प्रतिदिन औसतन 10 ट्रक में 250 टन प्याज आयात होता था। लेकिन वर्तमान में महज केवल चार ट्रक प्याज ही आ रहा है। 

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: अमर उजाला