देश में डेयरी बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार के अलावा राज्य सरकारें भी अपने-अपने स्तर पर अलग-अलग योजनाओं की शुरुआत करती रहती है। इसी क्रम में हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य में डेयरी बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए 500 करोड़ रुपये की लागत से हिम गंगा योजना शुरू करने का फैसला किया है। राज्य के कृषि एवं पशुपालन मंत्री चंदन कुमार ने शनिवार को यह जानकारी दी. कांगड़ा जिले में हिमाचल दिवस पर आयोजित जिला स्तर के एक कार्यक्रम में कुमार ने कहा कि हिम गंगा योजना को राज्य में दुग्ध आधारित उद्योगों का तंत्र विकसित करने के लिए शुरू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत दूध खरीद प्रणाली, प्रसंस्करण और विपणन में गुणवत्ता सुधार किया जाएगा। सरकार दूध के विभिन्न उत्पादों के उत्पादन के लिए किसानों से गाय का दूध 80 रुपये प्रति लीटर जबकि भैंस का दूध 100 रुपये प्रति लीटर की दर से खरीदेगी। उन्होंने कहा कि एशियाई विकास बैंक (एडीबी) की सहायता से राज्य में 1,311 करोड़ रुपये का पर्यटन विकास कार्यक्रम भी शुरू किया जा रहा है।
समाचार विवरण
इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।
स्रोत: किसान तक