टिड्डियों का हमला अभी भी बरकरार

July 29 2020

अप्रैल के बाद से अब तक 10 राज्यों के 4.3 लाख हेक्टेयर एरिया में टिड्डी नियंत्रण किया गया है. मोदी सरकार के इस दावे के बीच आई खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) की रिपोर्ट से पता चलता है कि अभी नई टिड्डियों के हमले का खतरा टला नहीं है. कृषि मंत्रालय के मुताबिक 21 जुलाई को एफएओ द्वारा जारी टिड्डी स्टेटस अपडेट से संकेत मिलता है कि आने वाले हफ्तों में हॉर्न ऑफ अफ्रीका से टिड्डियों के झुंड के पलायन का खतरा बना हुआ है.

सोमालिया में, टिड्डियों के झुंड उत्तर दिशा की ओर होते हुए पूर्व की ओर बढ़ रहे हैं. इस महीने के बाकी दिनों के दौरान कुछ सीमित संख्या में ये झुंड हिंद महासागर में भारत-पाकिस्तान सीमा क्षेत्र की ओर जा सकते हैं.

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: News 18