जुलाई का महीने प्रदेश के किसानों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया है. प्रदेश में मानसून के सक्रिय होने के साथ ही किसानों के लिए लगते ही एक और खुशखबरी और आ गई है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की दूसरी किस्त भी किसानों के खाते में हस्तांतरित कर दी गई है. प्रदेश के 13 लाख 23 हजार किसानों के खातों में करीब 2 अरब 64 करोड़ 69 लाख की राशि शुक्रवार को ट्रांसफर कर दी गई है.
योजना के तहत पहली किस्त करीब तीन हफ्ते पहले ही किसानों के खाते में ट्रांसफर की गई थी. राज्य के 14 लाख 93 हजार किसानों के खातों में करीब 2 अरब 98 करोड़ 60 लाख रुपए की राशि पहली किस्त के तौर पर डाली गई थी. योजना के नोडल अधिकारी सहकारिता रजिस्ट्रार नीरज के. पवन का कहना है कि प्रदेश से करीब 51 लाख किसानों ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत आवेदन किया है. जैसे-जैसे आवेदनों का सत्यापन होता जाएगा किसानों के खाते में राशि आती जाएगी.
प्रत्येक चार महीने में मिलनी होती है किस्त
आपको बता दें कि योजना के तहत प्रत्येक चार महीने में किसानों के खाते में दो हजार की राशि जमा करवाई जानी है. चूंकि राजस्थान के किसानों को पहली किस्त समय पर नहीं मिल पाई थी. इसलिए पहली किस्त के बाद दूसरी किश्त कम अंतराल पर ही उनके खाते में डाली गई है.
किसानों को मिली राहत
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में हाल ही में मानसून ने दस्तक दी है. उसके बाद अब वह प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में छाने लगा है. हाड़ौती संभाग और वागड़ अंचल में मानसून की अच्छी बारिश हुई है. इससे किसानों के चेहरे खिल गए हैं और वे बुवाई में जुट गए हैं. ऐसे में बेहद कम अंतराल में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राशि मिल जाने से उन्हें काफी राहत मिल सकेगी.
इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।
स्रोत: न्यूज़ 18 हिंदी