खेती-बाड़ी के सीजन में लॉकडाउन होने से किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों ने खाद बीज तो ले लिया था पर रोपाई के बाद धान में दवाइयों का छिड़काव भी करना पड़ता है, इसके अलावा साग, सब्जियों के लिए दवाइयों की जरूरत पड़ती है। ऐसे में शहर की सभी दुकानें बंद होने से किसानों को काफी समस्याएं आ रही हैं। जिला पंचायत उपाध्यक्ष व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने किसानों की समस्याओं को लेकर कलेक्टर डॉ. संजीव झा से चर्चा की। चर्चा उपरांत कलेक्टर झा ने किसानों की मांग पर जिला प्रशासन ने यह तय किया है कि 29 और 30 जुलाई को सुबह छह बजे से 10 बजे तक कृषि औषधि और बीज की दुकानें खुली रहेंगी। जिला पंचायत उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने किसानों से आग्रह किया है कि जरूरत पड़ने पर ही शहर आएं और शारीरिक दूरी का पालन करें। मास्क जरूर लगाकर शहर आएं। खेती किसानी में किसी तरह की दिक्कत आने नहीं दी जाएगी।
इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।
स्रोत: Nai Dunia